Delhi: साथी कैदियों की मदद करना चाहता है सुकेश, 5 करोड़ 11 लाख दान करने के लिए LG से मांगी अनुमति
Sukesh Chandrasekhar News ठग सुकेश चंद्रशेखर साथी कैदियों की मदद के लिए पांच करोड़ 11 लाख रुपये का ड्राफ्ट देना चाह रहा है। इसके लिए उसने पत्र लिखकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मांगी है। (File Photo)
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 22 Mar 2023 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) अब 'दानवीर' बनना चाह रहा है। दरअसल, वह जेल में बंद साथी कैदियों के बेल बांड के भुगतान के लिए मदद करना चाह रहा है। इसके लिए उसने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखकर पांच करोड़ 11 लाख रुपये का ड्राफ्ट देने की अनुमति मांगी है।
जेल में बंद पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले 17 मार्च को सुकेश ने अपने वकील के जरिये जेल के महानिदेशक को एक पत्र लिखा था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि मंडोली जेल में बंद उसकी पत्नी लीना को जेलकर्मी प्रताड़ित कर रहे हैं। जेल में सुरक्षित रहने के लिए एक महिला जेलकर्मी याशिका शर्मा ने उसकी पत्नी से 5 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं।
सुकेश ने पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को प्रताड़ित करने के साथ ही मानसिक यातनाएं भी दी जा रही हैं। जो अधिकारी प्रताड़ित कर रकम वसूल रहे हैं उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित कर देना चाहिए, ताकि जांच पर किसी तरह का असर न हो।
बता दें कि 32 वर्षीय सुकेश पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2017 में चर्चा में आया, जब उसे अन्नाद्रमुक के शशिकला खेमे को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में उसके कमरे से करीब सवा करोड़ रुपये नकद बरामद किया था।
वर्ष 2021 में सुकेश ने रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर उसकी पत्नी से 200 करोड़ की ठगी की और पैसा विदेश भेजा गया। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया और ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। इसमें बालीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज और नोरा फतेही भी आरोपित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।