अनुबंधित डॉक्टर-नर्सो के सहारे सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शुरू करने की तैयारी
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : देश में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता ह
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : देश में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि भारी भरकम बजट खर्च कर अस्पताल बन भी जाए तो समय से स्थायी डॉक्टरों और नर्सिग कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पाती है। इन दिनों ऐसी ही स्थिति से केंद्र सरकार का सफदरजंग अस्पताल भी गुजर रहा है। स्थायी डॉक्टरों और नर्सिग कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण अस्पताल में बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को अब अनुबंधित डॉक्टरों और नर्सो के सहारे शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत अस्पताल प्रशासन ने अनुबंध पर डॉक्टरों और नर्सो की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को जुलाई में शुरू करने का निर्देश दिया है, इसलिए आनन-फानन में महज तीन महीने के अनुबंध पर 932 नर्सो की नियुक्ति की जाएगी।
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इतने कम समय के लिए गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी जैसा केयर उपलब्ध करा पाने में सक्षम नर्सिग कर्मचारी अस्पताल को मिल पाएंगे? हालांकि, सफदरजंग अस्पताल प्रशासन को पूरा विश्वास है कि नर्सिग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए काफी संख्या में आवेदन मिलेंगे। आगामी 10 जून से ओपीडी काउंटर पर आवेदकों के पंजीकरण की सुविधा होगी। इनके अलावा अस्पताल में एक साल के अनुबंध पर 102 डॉक्टरों की नियुक्ति सहायक प्रोफेसर के पद पर की जाएगी।