Move to Jagran APP

नए फैशन के लिए मशहूर है टैंक रोड बाजार

जागरण संवाददाता,नई दिल्ली : टीवी शो व फिल्मों में अभिनेता व अभिनेत्री को नए व आकर्षक कपड़ा

By JagranEdited By: Updated: Sat, 29 Sep 2018 08:08 PM (IST)
Hero Image
नए फैशन के लिए मशहूर है टैंक रोड बाजार

जागरण संवाददाता,नई दिल्ली : टीवी शो व फिल्मों में अभिनेता व अभिनेत्री को नए व आकर्षक कपड़ों में देख हर किसी की इच्छा होती है कि उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर आकर्षक दिखा जाए। यही कारण है कि बदलते फैशन के दौर में लोग कपड़ों की खरीदारी के लिए ऐसे बाजारों का रुख करते हैं जहां उनके मनपसंद कपड़े आसानी से मिल जाए।

इसी कड़ी में आता है नए फैशन के लिए मशहूर करोलबाग स्थित टैंक रोड। एशिया की बड़ी जींस मार्केट टैंक रोड में तरह-तरह की जींस मिल जाएगी। इसमें कटिंग जींस, स्ट्रेचेबल जींस व लाइनिंग जींस आदि काफी मशहूर है। टैंक रोड स्थित बाजार होल सेल के साथ फुटकर कपड़ों की खरीदारी के लिए भी मशहूर है। यही कारण है कि यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। पिछले 30 वर्ष से बाजार में दुकान चला रहे हरीश धवन बताते हैं कि जिस समय इस मार्केट की शुरुआत हुई थी उस समय यहां कुछ दुकानें ही थी, वहीं पहले यहां चप्पलों का कारोबार होता था। समय के साथ दौर बदला और यहां जींस व शर्ट का काम फैलना शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बाजार में निम्न आय वर्ग वालों के लिए भी कई तरह की आकर्षक जींस हैं। इसलिए बाजार में आने वाला कोई भी ग्राहक निराश नहीं जाता है। ग्राहक को उचित दाम में उसकी पसंद के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं, वहीं यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में विदेशी भी खरीदारी के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां बेंगलुरू की शर्ट काफी पसंद की जाती है। दुकानदार दिशांक बताते हैं कि बाजार में कपड़ों का फैशन मौसम के हिसाब से बदलता रहता है। यहां गर्मी में नए फैशन की टी शर्ट आती हैं। इसमें लुधियाना की टी शर्टो की अधिक मांग रहती हैं। वहीं, सर्दी में बाजार में चाइनीज व इंडियन जैकेट भी खूब बिकती हैं। दिशांक ने बताया कि जैकेटों में भी फ्लफी जैकेट, लेदर जैकेट व रिबिंग जैकेट ग्राहकों को खूब पसंद आती हैं। इसके अलावा यहां पैंटों में रगडगी पैंट व चिनोज आदि भी काफी लोकप्रिय है। दरियागंज से खरीदारी करने पहुंची नेहा ठाकुर ने बताया कि टैंक रोड बाजार में नए फैशन के कपड़े उचित दाम पर मिल जाते हैं। इसलिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती। जब भी कभी नए फैशन के कपड़े खरीदने होते हैं तो यहीं का रुख करती हूं। समाप्त, किशन कुमार, 29 सितंबर, 2018

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।