Move to Jagran APP

ज्ञान के द्वार खोलते हैं शिक्षक: अनिल बैजल

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सिरीफोर्ट आडिटोरियम में आयोजित शिक्षक

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 08:21 PM (IST)
Hero Image
ज्ञान के द्वार खोलते हैं शिक्षक: अनिल बैजल

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सिरीफोर्ट आडिटोरियम में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में इस वर्ष के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले छह प्रधानाचार्यों, 26 प्राथमिक शिक्षकों, दो नर्सरी शिक्षकों और एक विशेष शिक्षक को निगम पुरस्कार से सम्मानित किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षक ज्ञान के द्वार खोलते हैं और बच्चों में सद्गुणों का संचार करते हैं। सभी देशों में किसी न किसी रूप में शिक्षक दिवस मनाया जाता है ताकि बच्चों के विकास में उनके अतुलनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि निगम को अपने काम व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए। हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान में गंभीरता से योगदान देना चाहिए। इसमें तेजी लाने के लिए बच्चे स्वच्छता राजदूत की भूमिका निभाकर समाज को राह दिखा सकते हैं।

निगम आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि टैगोर गार्डन में विज्ञान म्यूजियम बनाया जा रहा है। इसके लिए 25 करोड़ रुपये कंपनियों के सामाजिक दायित्व कोष से प्राप्त की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से कृष्णलीला का मंचन भी किया। महापौर नरेंद्र चावला ने निगम पुरस्कार के तहत शिक्षकों को 10-10 हजार रुपये, स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है और बच्चों को शिक्षित करने के लिए अध्यापक अपना सबसे अधिक समय समर्पित करते हैं। उन्होंने पुरस्कृत शिक्षकों के योगदान पर आधारित एक पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।

शिक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी शर्मा ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षकों को पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा पर भेजा जाएगा। अगले वर्ष से शिक्षक रत्न पुरस्कार शुरू किया जाएगा। मार्च तक सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। कार्यक्रम में स्थायी समिति की अध्यक्ष शिखा राय, नेता सदन कमलजीत सहरावत, उपमहापौर सत्यपाल मलिक, स्थायी समिति की उपाध्यक्ष पूनम भाटी, शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष सुमन डागर, शिक्षा निदेशक जेएल गुप्ता, स्थायी समिति के सदस्य राजपाल ¨सह, साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन सुभाष भड़ाना व सेंट्रल जोन के डिप्टी चेयरमैन सुनील सहदेव आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।