Move to Jagran APP

आज कमजोर को दबाया जा रहा है: राहुल गांधी

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी हमलावर दिखे।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 10:46 PM (IST)
Hero Image
आज कमजोर को दबाया जा रहा है: राहुल गांधी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि देश में आज डर का माहौल बन गया है। हर कमजोर व्यक्ति को दबाने की कोशिश की जा रही है। देश में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, दलितों और मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। हम उन सभी कमजोर लोगों के साथ खड़े हैं। आज हम यहां पूरे देश की महिलाओं के सम्मान के लिए आए हैं। इनके सम्मान के लिए एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआइ (एम) के नेता सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी व जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अलग हुए शरद यादव समेत अन्य नेता मंच पर पहुंचे। सभी नेताओं ने एक स्वर में बालिका गृह कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की तथा एक मिनट का मौन रखने के बाद मोमबत्ती जलाकर पीड़ित बच्चियों के साथ खड़े होने संदेश दिया। वहीं, अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर तो पहुंचे, लेकिन राहुल गांधी के आने से पहले निकल गए।

इस दौरान राहुल गांधी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर नीतीश कुमार को सचमुच शर्म आ रही है तो उन्हें जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व भाजपा की सोच है तो दूसरी तरफ देश के लोग हैं। लोग कह रहे हैं कि पिछले चार साल में जो कुछ हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ है।

------- नीतीश बताएं ब्रजेश ठाकुर 2013 में जदयू में शामिल हुआ था: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन राज का दावा वाले नीतीश कुमार कहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा तो वह बताएं कि एफआइआर में ब्रजेश ठाकुर का नाम क्यों नहीं था? बकौल तेजस्वी, 'मैं नीतीश से सवाल पूछना चाहता हूं कि वह बताएं कि क्या ब्रजेश ठाकुर वर्ष 2013 में उनकी पार्टी में शामिल हुए थे या नहीं? वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के मंच पर रहते हुए उसने मंच का संचालन किया था या नहीं? और नीतीश कुमार उसके घर गए थे या नहीं?' उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह पूछ रही है और नीतीश को इन सवालों का जवाब देना होगा। उन्हें बताना होगा कि क्यों टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने के दो माह बाद एफआइआर दर्ज हुई? यह सबूत मिटाने की कोशिश थी। तेजस्वी ने कहा, 'मैंने कहा था कि मैं चाचा नीतीश की चुप्पी तुड़वाकर रहूंगा। आखिर चाचा नीतीश ने चुप्पी तोड़ दी। बात-बात पर उनकी अंतरात्मा जाग जाती है, मगर इस घटना पर उनकी अंतरात्मा नहीं जाग रही है।' ------- तीन माह में हो दोषियों को फांसी : केजरीवाल

जंतर-मंतर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस घटना की जांच करके तीन माह में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नजर में यह बात पहले भी आई थी कि बालगृह रहने लायक नहीं है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जाहिर है कि अत्याचार करने वालों की पहुंच ऊपर तक है। इसमें कई पार्टियों के लोग शामिल हैं, लेकिन किसी भी पार्टी के लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्भया के साथ गलत हुआ था तो यूपीए का सिंहासन डोल गया था। अगर सत्ता में बैठे लोगों को होश नहीं आया तो जनता 40 बच्चियों के लिए 40 बार सिंहासन उखाड़ देगी। हम किसी के पक्ष व खिलाफ में नहीं है बल्कि न्याय मांगने आए हैं।

---------- यह किसी व्यक्ति की राजनीति का सवाल नहीं है। देश को ¨हदू-मुस्लिम में बांटने की कोशिश हो रही है। हर मुद्दे को घुमाया जा रहा है।

कन्हैया कुमार, पूर्व अध्यक्ष, जेएनयू छात्रसंघ जो भी हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की घटना डरावने सपने में भी नहीं आ सकती है।

दिनेश त्रिवेदी, टीएमसी नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।