पटेल नगर में सीसीटीवी फुटेज से सुलझाई चोरी की गुत्थी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पटेल नगर इलाके में एक घर में हुई सेंधमारी की वारदात को पु
By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 10:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
पटेल नगर इलाके में एक घर में हुई सेंधमारी की वारदात को पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से सुलझा ली है। तीन चोरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसमें एक की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर छानबीन कर दोनों को बृहस्पतिवार को दबोच लिया। चोरों की पहचान सीलमपुर निवासी नसीम (39) व सैयद हसन (29) के रूप में हुई है। इनके पास से सात लाख रुपये के जेवरात, 87 हजार रुपये की नकदी व चोरी की रकम से खरीदी गई दो बाइक बरामद कर ली गई हैं। पुलिस फरार इनके तीसरे साथी को तलाश कर रही है। डीसीपी मध्य जिला मंदीप सिंह रंधावा के मुताबिक वेस्ट पटेल नगर निवासी मनमीत सिंह ने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 16 दिसंबर की रात चोर उनके घर के ताले तोड़ अंदर घुस गए थे और आलमारी तोड़कर उसमें रखे 13 लाख रुपये व आठ लाख के जेवरात चुरा ले गए थे। एसीपी ऑपरेशन नरेश कुमार व स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने मामले की जाच के दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। फुटेज में एक आरोपित की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी। उसे आसपास के लोगों को दिखाया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने डंप डेटा, टेक्निकल सर्विलास और फोटो के जरिये आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई। उसके बाद पुलिस ने पहले सैयद हसन को दरियागंज इलाके से दबोच लिया। उससे पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी को सीलमपुर से दबोच लिया गया। पुलिस इनके तीसरे साथी शहजाद की तलाश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।