Move to Jagran APP

तीसरा ¨रग रोड दिलाएगा दिल्ली को जाम से निजात

वी.के.शुक्ला, नई दिल्ली केंद्र सरकार के प्रयास से दिल्ली को तीसरा ¨रग रोड (अर्बन एक्सटेंशन रोड नं

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Sep 2017 11:35 PM (IST)
Hero Image
तीसरा ¨रग रोड दिलाएगा दिल्ली को जाम से निजात

वी.के.शुक्ला, नई दिल्ली

केंद्र सरकार के प्रयास से दिल्ली को तीसरा ¨रग रोड (अर्बन एक्सटेंशन रोड नंबर-दो) अगले कुछ सालों में मिलेगा। यह रोड दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाएगा। पहले चरण में यह रोड एनएच-एक के पास नरेला से शुरू होगा जो रंगपुरी शिव मूर्ति के पास एनएच 8 यानी दिल्ली जयपुर राजमार्ग से मिलेगा। यह रोड 49 किलोमीटर का होगा। आगे चलकर इस रोड से एनएच-2 यानी दिल्ली-मथुरा राजमार्ग भी जुड़ेगा। यह योजना केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की है। इस पर एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) काम करेगा। यह पहली योजना होगी जिसमें एनएचएआइ शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम करेगा।

एनएचएआइ के चेयरमैन दीपक कुमार कहते हैं कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी जी दिल्ली के जाम को लेकर चिंतित हैं। उनके निर्देश पर शुरू होने जा रही यह योजना दिल्ली के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बहुत लाभकारी होगी। इससे जो लोग फरीदाबाद की ओर से आते हैं और उन्हें करनाल जाना है तो शहर के जाम से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस रोड से लोग शहर के बाहरी हिस्से से निकल जाएंगे।

ज्ञात हो कि अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूएआर-2) पर डीडीए ने 2006-2007 में काम शुरू किया था। इस योजना के तहत करीब 23 किलोमीटर तक रोड बनाया गया था। मगर डीडीए योजना को पूरा नहीं कर सका था। जिसके चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब एनएचएआइ ने इस योजना को अपने हाथ में लिया है। जिसमें योजना पर आने वाली पूरी लागत एनएचएआइ देगा। जबकि मंत्रालय ने डीडीए के पास जमीन देने का प्रस्ताव भेजा है। इस योजना के लगभग 6 किलोमीटर भाग में कालोनियां आ रही हैं। इन कालोनियों को तोड़ा नहीं जाएगा। इस बारे में फैसला लिया जाना है कि इन कालोनियों वाले भाग में रोड को एलिवेटेड किया जाए या फिर इसे सुरंग सड़क के जरिए पूरा किया जाए।

इस रोड से डीडीए को भी बड़ा लाभ मिलेगा। बाहरी दिल्ली व पश्चिमी दिल्ली में डीडीए की आवासीय योजनाओं के लिए एक नया मार्ग मिलेगा। एनएचएआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीडीए ने जो पहले रोड बनाया था वह योजना में काम नहीं आएगा। क्योंकि एनएचएआइ के रोड बनाने के लिए अलग मानक हैं। उसके तहत ही पूरा रोड बनाया जाएगा।

म ख्य बिंदु:

- योजना पर पूरी राशि खर्च करेगा एनएचएआइ।

- मंत्रालय ने योजना के लिए डीडीए से जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा।

-योजना के 6 किलोमीटर भाग में आ रही है अड़चन।

-इस भाग में बसी हैं 5 कालोनियां।

इसमें रोशनपुरा, अमन विहार व ढिचाऊं भी शामिल हैं।

-यह रोड एनएच- एक यानी दिल्ली से अंबाला राजमार्ग के पास से शुरू होगा। -इससे एनएच-10 यानी दिल्ली से हिसार राजमार्ग व एनएच-8 यानी दिल्ली जयपुर राजमार्ग व एनएच 2 यानी दिल्ली से मथुरा राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।