दिव्यांग श्रेणी में अनुष्का व सान्या टॉपर, दिल्ली की हिरण्या को छठा स्थान
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के परीक्षा परिणाम म
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 07:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के परीक्षा परिणाम में दिव्यांग श्रेणी की अखिल भारतीय रैंकिंग में सनसिटी स्कूल, सेक्टर 54 गुरुग्राम की अनुष्का पांडा व उत्तम स्कूल, गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। जबकि सेंट मेरी स्कूल, सेक्टर 19 द्वारका की हिरण्या चिती भार्गव ने 479 अंक प्राप्त कर दिव्यांग श्रेणी की रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष दिव्यांग श्रेणी में कुल 3760 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 3480 छात्र पास हुए हैं। जिनका पास फीसद 92.55 रहा है। जो पिछले वर्ष दिव्यांग श्रेणी के पास फीसद से 3.51 फीसद अधिक है। पिछले वर्ष 4254 छात्रों ने दिव्यांग श्रेणी से परीक्षा दी थी। जिसमें से 3803 छात्र पास हुए थे। जिनका पास फीसद 89.4 था। सीबीएसई के अनुसार दिव्यांग श्रेणी के 135 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 21 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।