Move to Jagran APP

पर्स झपटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे गए

जासं, दक्षिणी दिल्ली : महिला का पर्स झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को उसके बेटे की बहादुरी के कारण दबोच ल

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:31 PM (IST)
Hero Image
पर्स झपटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे गए

जासं, दक्षिणी दिल्ली : महिला का पर्स झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को उसके बेटे की बहादुरी के कारण दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी अजीत और पवन के रूप में हुई है। उनसे झपटा गया पर्स भी बरामद हो गया। अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पंकज मिश्रा अमृतपुरी गढ़ी, ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते हैं। 31 मई को पंकज मां हेमा के साथ आस्था कुंज पार्क में टहलने गए थे। लौटते समय इस्कॉन टेंपल के पास दो युवक पीछे से आए और हेमा का पर्स झपटकर भागने लगे, लेकिन पंकज ने दोनों का पीछा किया। इस दौरान भीड़ भी जुट गई और गश्त कर रहे पुलिसकर्मी भी आ गए। सभी की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।