Move to Jagran APP

रेयान स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, दो बच्चे जख्मी

मयूर विहार फेज-तीन स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चलती कक्षा में अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया। इससे कक्षा में अफरातफरी मच गई। सभी बच्चे बैग छोड़कर कक्षा से बाहर निकल गए। इस हादसे में दो बच्चों को चोट लगीं। दो बच्चों को नजदीकी नर्सिंग होम भी ले जाना पड़ा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। इस लापरवाही के बावजूद पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ¨सह ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन मयूर विहार के एसडीएम अजय अरोड़ा तक मामले की जानकारी पहुंच गई और उन्होंने पुलिस और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब कर ली।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 09:20 PM (IST)
Hero Image
रेयान स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, दो बच्चे जख्मी

फोटो फाइल नंबर : 5 ईएनडी 202 से 203 हादसा

- पहले स्कूल प्रबंधन ने किया इन्कार, चुपके से करा दी मरम्मत

- बुधवार को हुए हादसे की जानकारी के बाद बृहस्पतिवार को एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट स्वदेश कुमार, पूर्वी दिल्ली

मयूर विहार फेज-3 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल की एक कक्षा में अचानक छत के एक हिस्से का प्लास्टर गिर गया। हादसे के समय कक्षा में बच्चे पढ़ रहे थे। इससे अफरातफरी मच गई। सभी बच्चे बैग छोड़कर बाहर निकल गए। घायल दो बच्चों को नजदीकी नर्सिंग होम ले जाना पड़ा जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

स्कूल प्रबंधन ने हादसे को छुपाने की कोशिश की। आनन-फानन में छत की मरम्मत करा दी गई। वहीं पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ¨सह ने भी इस संबंध में पूछे सवाल का जवाब नहीं दिया। मामले की जानकारी जब मयूर विहार के एसडीएम अजय अरोड़ा को हुई तो उन्होंने बृहस्पतिवार को पुलिस और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब की है।

घटना बुधवार सुबह घटी। चौथी कक्षा में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान छत का मोटा प्लास्टर गिर गया। उसके नीचे बैठे दो बच्चे चोटिल हो गए। इससे बच्चों में अफरातफरी मच गई। शिक्षक सहित सभी बच्चे कक्षा से बाहर भाग गए। दोनों जख्मी बच्चों को नर्सिंग होम ले जाया गया। बुधवार को स्कूल प्रशासन और पुलिस इस घटना से इन्कार करते रहे लेकिन बृहस्पतिवार को यह घटना सामने आ गई।

सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को एसडीएम के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे। जांच में पता चला कि छत की मरम्मत कर दी गई है। दोनों जख्मी बच्चों में से एक छुट्टी पर रहा जबकि दूसरा स्कूल आया था। इस घटना से कुछ अभिभावक डरे हुए हैं। एक अभिभावक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मोटी फीस वसूलने वाले इस स्कूल में इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उनका कहना है कि प्लास्टर अचानक नहीं गिरा होगा। पहले उसमें दरार आई होगी, जिसकी अनदेखी की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।