ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत
मेरठ व पलवल के लिए महत्वपूर्ण ------------------- -तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा -
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम ट्रेन से कटकर दो किशोरी की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चचेरी बहनें थीं। इनमें एक किशोरी के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने तनाव में होने की बात लिखी है। निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस ने सोमवार को सब्जीमंडी थाने में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर रेलवे परवेज अहमद ने बताया कि मृतक किशोरियों की उम्र 14-16 साल के बीच थी। दोनों मूल रूप से मेरठ की रहने वाली थीं। एक किशोरी के पिता पलवल में परिवार के साथ रहते हैं। वहीं पर हाइड्रो टरबाइन निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस का कहना है कि मां की मृत्यु के बाद वह काफी तनाव में थी।
रविवार दोपहर वह चचेरी बहन को साथ लेकर घर से निकल गई थी। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर उसने स्थानीय बाजार जाने व कुछ ही देर में लौट आने की बात कही थी। लेकिन, दोनों घर नहीं लौटीं। शाम छह बजे किसी राहगीर ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि दो किशोरी तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेलवे से कट गई है। एक किशोरी के पर्स से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें उसने लिखा है कि पापा सॉरी आप प्लीज खुश रहना और भाई को भी खुश रखना, सॉरी पापा जी मुझे माफ कर देना। चाचा जी लव यू ब्रदर.आइ एम सो सॉरी। सॉरी बहन मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। मुझे माफ कर देना प्लीज। मैं तुझे बहुत चाहती हूं्.तू मम्मी पापा का खयाल रखना।
पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों को ट्रेन से कटते हुए किसी ने नहीं देखा। रेलवे ट्रेक पर क्राइम सीन देखने से माना जा रहा है कि पलवल से दिल्ली आने वाली ट्रेन से यह हादसा हुआ है। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर भी जांच कर रही है। संभावना है कि एक को बचाने के चक्कर में दूसरी बहन की जान गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।