रोहतक रोड पर यू-टर्न के जरिये जाम से निजात दिलाने की कवायद
रोहतक रोड पर मुंडका इलाके में रोजाना घंटों लगने वाले जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस की ओर से यूटर्न व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके लिए मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर इससे आगे व पीछे यू-टर्न खोले गए हैं। जिससे यहां लगने वाले भयंकर यातायात जाम से निजात मिलती दिखाई दे रही है। रोहतक रोड पीरागढ़ी चौराहे से सीधे जुड़ा है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : मुंडका इलाके में रोहतक रोड पर रोज घंटों लगने वाले जाम से लोगों को निजात के लिए यातायात पुलिस ने यू-टर्न व्यवस्था को लागू किया है। इसके तहत मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर इससे आगे और पीछे यू-टर्न खोले गए हैं। व्यवस्था के लागू होने के साथ ही इसका सकारात्मक असर भी दिख रहा है। इसके बाद यहां लगने वाले भयंकर यातायात जाम से कुछ हद तक निजात मिलती दिखाई दे रही है।
रोहतक रोड पीरागढ़ी चौराहे से सीधे जुड़ी है। ऐसे में पीरागढ़ी की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का इस रोड पर जबर्दस्त दबाव रहता है। यही कारण है कि इस मार्ग पर फ्लाईओवर होने के बावजूद नांगलोई से आगे व मुंडका, स्वर्ण पार्क आदि इलाके में वाहन जाम में फंसे रहते थे। खासकर सुबह और शाम लगने वाले जाम के चलते वाहन चालकों के साथ ही आसपास के गांवों व कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आवागमन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से यह नई कवायद शुरू की गई है। हालांकि अभी यू-टर्न की व्यवस्था अस्थायी रूप से लागू की गई है, लेकिन जल्द ही इसे स्थायी रूप दिया जा सकता है।