Move to Jagran APP

रमजान के बीच ब्रह्मपुरी में पानी के लिए हाहाकार

पिछले 25 दिनों से ब्रह्मपुरी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। इस तपती गर्मी में लोगों का दिन पानी के टैंकरों की लाइनों में और पानी ढोने में बीत रहा है तो वहीं रात भर लोग इस इंतजार में जागते रहते हैं और मोटर चला-चला कर देखते रहते हैं कि शायद पानी आ जाए। लेकिन ऐसा नहीं होता है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 08:39 PM (IST)
Hero Image
रमजान के बीच ब्रह्मपुरी में पानी के लिए हाहाकार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:   ब्रह्मपुरी में 25 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है और दिल्ली जल बोर्ड जलापूर्ति सुधारने के प्रति लापरवाह बना है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी में पानी के टैंकरों के पास कतार में लगना पड़ता है, फिर भी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलता है।

ब्रह्मपुरी गली नंबर-18 से 24 तक में पानी की किल्लत है। लोगों का आरोप है कि न तो जल बोर्ड के अधिकारी और न ही विधायक इस समस्या को लेकर गंभीर है। बार-बार शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई अधिकारी समस्या जानने के लिए भी नहीं आते हैं। जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 1916 पर कई बार फोन करने के बावजूद समाधान नहीं मिला। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है। इन सबके बीच रोजा रखकर भी लोगों को तपती गर्मी में हैंडपंप और दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों से पानी भरना पड़ता है। जल बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों की संख्या कम होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

उधर, हमने जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी पंकज आत्रेय से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, जेई केएन ओझा ने यह तो बताया कि गली नंबर- 18 और 20 में कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन पानी कब तक आएगा, इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के 25 दिन बाद जल बोर्ड के अधिकारियों ने काम शुरू किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।