लीड---बाजार में रही रौनक, पूरे दिन खरीदारी में जुटीं रही महिलाएं
शनिवार को मनाए जाने वाले करवाचौथ को लेकर पूरे दिन बाजारों में रौनक रही। इस दौरान महिलाएं कपड़े, मेहंदी व अन्य सामानों की खरीदारी में जुटी रहीं। एक ओर जहां मेहंदी लगाने की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही, वहीं श्रृंगार की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल देखने को मिली। महिलाओं ने चूड़ियां, ¨बदी, कंगन सहित अन्य श्रृंगार से जुड़े सामान भी खरीदे। इसके अलावा आभूषणों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। तिलक नगर, विकासपुरी, राजौरी गार्डन और हस्तसाल इलाके में आभूषणों की दुकानों पर काफी रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से आभूषण खरीदे। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के आभूषण तैयार किए हैं।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:22 PM (IST)
फोटो संख्या 26 यूटीएम 4,5
महिलाओं की मेहंदी की दुकानों पर लगी रही भीड़, जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: शनिवार को मनाए जाने वाले करवाचौथ को लेकर पूरे दिन बाजारों में रौनक रही। इस दौरान महिलाएं कपड़े, मेहंदी व अन्य सामानों की खरीदारी में जुटी रहीं। एक ओर जहां मेहंदी लगाने की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही, वहीं श्रृंगार की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल देखने को मिली। महिलाओं ने चूड़ियां, ¨बदी, कंगन सहित अन्य श्रृंगार से जुड़े सामान भी खरीदे। साथ ही आभूषणों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। तिलक नगर, विकासपुरी, राजौरी गार्डन और हस्तसाल इलाके में आभूषणों की दुकानों पर काफी रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से आभूषण खरीदे। तिलक नगर स्थित बाजार में कपड़ों की खरीदारी करने के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। मेहंदी की दुकान सजाए बैठे दुकानदारों ने कहा कि दो दिन पहले से ही महिलाओं ने मेहंदी लगवाना शुरू कर दिया था। मगर, शुक्रवार को महिलाओं की भीड़ अधिक रही। माहौल को देखते हुए उन्होंने भी सुबह जल्दी ही दुकान सजा दी थी। अधिकांश कॉलोनी में मेहंदी के दिखे स्टॉल
अधिकांश कॉलोनी में मेहंदी लगाने के स्टॉल देखे गए, जिससे कि महिलाओं को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े। इस दौरान स्टॉल पर गाने भी सुनाई दे रहे थे। कृष्णा पार्क एक्सटेंशन में स्टॉल लगाने वाले किशन ने बताया कि घर के पास यह सुविधा होने से महिलाओं को काफी सहूलियत होती है। उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है। शुक्रवार को देर रात तक तिलक नगर, आर्य समाज रोड, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, ज्वालाहेड़ी, हरि नगर, नजफगढ़ में महिलाएं मेहंदी लगा रही थीं। मिठाई की दुकानों पर लगी रही भीड़ क्षेत्र की अधिकांश मिठाई की दुकानों पर करवाचौथ को लेकर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी। इसके अलावा कपड़े की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दे रही थी। महिलाएं अपने-अपने पसंद के हिसाब से साड़ियां खरीद रही थीं। हर तरफ उल्लास का माहौल व्याप्त था। महिलाओं ने कहा कि पति पत्नी के बीच अटूट रिश्ते को यह त्योहार दर्शाता है। पति के दीर्घायु होने के लिए महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाएं पति का चेहरा देखे बिना व्रत नहीं तोड़ती हैं। ऐसा पूरी दुनिया में शायद ही कहीं होता होगा। यह व्रत परिवार को एक सूत्र में बांधने का भी कार्य करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।