Move to Jagran APP

Weather Report: तेज हवा के साथ बारिश की संभावना,अगले सप्ताह से ठिठुरन भरी सर्दी के लिए रहें तैयार

बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 07:33 AM (IST)
Hero Image
Weather Report: तेज हवा के साथ बारिश की संभावना,अगले सप्ताह से ठिठुरन भरी सर्दी के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठिठुरन भरी सर्दी के लिए दिल्लीवासियों को दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। बार बार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से इस बार सर्दी अपनी रंगत नहीं दिखा पा रही है। मंगलवार को तो लोगों ने हल्की गर्मी का एहसास किया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। बारिश के बाद कोहरे का सीजन शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक है। सफरदरजंग और रिज में सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हवा में नमी का स्तर 48 से 92 फीसद रहा।

हवा की दिशा बदली तो फिर बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में बुधवार को पीएम 2.5 का स्तर 205 और पीएम 10 का स्तर 210 दर्ज किया गया। यह दोनों ही स्तर खराब श्रेणी में आता है लेकिन पहले के तुलना में बहुत अच्छा है।

मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी घटता-बढ़ता रहता है। कई दिनों से चल रही राहत से इतर मंगलवार को दिल्ली में हवा की दिशा बदली तो प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआइ मंगलवार को 270 रहा। सोमवार के 252 एक्यूआइ के मुकाबले मंगलवार को इसमें 18 प्वाइंट का इजाफा हुआ।

वहीं मौसम विभाग और सफर के अनुसार बृहस्पतिवार तक प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली वालों को कुछ राहत रहेगी। सफर के अनुसार, नवंबर के आखिर तक पराली जलाने के मामले काफी अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में पराली का धुआं दिसंबर के पहले हफ्ते में भी परेशान कर सकता है। सफर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पराली जलाने के हरियाणा और पंजाब में 554 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी से करेंगी शादी

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों ने कराई थी धार्मिक स्थलों की रेकी, दो बाजार भी थे निशाने पर

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को देखने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।