जुआ खेलने के दौरान फावड़े से युवक की हत्या
जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली लाजपत नगर में मंगलवार शाम को पांच युवकों ने इलाके के घोि
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 10:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
लाजपत नगर में मंगलवार शाम को पांच युवकों ने इलाके के घोषित अपराधी की फावड़े से हत्या कर दी। आरोपितों ने आकिब के सिर पर फावड़े से कई वार किए। इससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान राकेश, राहुल, श्याम, मुकेश और महेश के रूप में की गई है। दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आकिब परिवार के साथ नेहरू नगर स्थित जेजे कैंप में रहता था। आकिब लाजपत नगर थाने का घोषित अपराधी था और उस पर संगीन धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम 6.30 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि लाजपत नगर मार्केट के पास सड़क पर एक युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा है। लाजपत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला था। पुलिस ने घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सभी साथी पार्क के पास जुआ खेल रहे थे। इस दौरान आकिब ने सभी को शराब के लिए 100-100 रुपये देने को कहा और इन्कार करने पर झगड़ा करने लगा। इस दौरान आकिब ने पार्क में पड़े फावड़े को उठाकर हमला कर दिया। इसके बाद पांचों युवकों ने आकिब को काबू कर उस पर फावड़े से हमला किया। सभी आरोपित शादी पार्टियों मे ढोल बजाने का काम करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।