Move to Jagran APP

यूसुफ सराय मार्केट का हुआ सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : यूसुफ सराय मार्केट की सूरत बदल गई है। दुकानदारों ने दुकानो

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 08:45 PM (IST)
Hero Image
यूसुफ सराय मार्केट का हुआ सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : यूसुफ सराय मार्केट की सूरत बदल गई है। दुकानदारों ने दुकानों में एक जैसे बोर्ड लगा लिए हैं। नीले रंग के बोर्ड दुकानों पर लगे नजर आ रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बाजार के सुंदरीकरण के लिए दुकानदारों को एक आकार और एक रंग के बोर्ड लगाने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर दुकानदारों ने यह कदम उठाया है। पहले उन्होंने सुविधा के अनुसार बोर्ड लगा रखा था, जिससे मार्केट का ज्यादातर हिस्सा बदरंग नजर आता था। निगम अवैध रूप से बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। दुकानदार नीरज के मुताबिक निगम की तरफ से सभी दुकानदारों को निर्देश मिला था कि वे अपनी दुकानों के बोर्ड बदल लें। उन्हें एक ही रंग और आकार के बोर्ड लगाने के लिए कहा गया था, जिसके चलते ऐसे बोर्ड दुकानों के बाहर लगाए गए हैं। वहीं, कुछ दुकानों के बाहर भी जल्द ऐसे ही बोर्ड लग जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।