हर दिन होता है Professional Life से जुड़े इन 10 शब्दों का इस्तेमाल, लेकिन क्या इनका सही मतलब भी जानते हैं आप?
ऐसी कई शॉर्ट फॉर्म्स (Short Forms) हैं जिनका इस्तेमाल हम रोजाना की पर्सनल लाइफ में बोलने चालने में करते हैं लेकिन कम ही लोग हैं जो इनका मतलब भी जानते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 10 शब्द जिन्हें आप भी अपनी पेशेवर जिंदगी में बोलते तो होंगे लेकिन इनका सही मतलब शायद नहीं जानते होंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पेशेवर जिंदगी (Professional Life) में हम कई छोटे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इससे न सिर्फ मैसेज भेजने में आसानी होती है, बल्कि ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता है। EOD, EOM या KRA जैसे कई शब्द आप भी रोजाना ऑफिस में बोलते-सुनते होंगे, लेकिन क्या आप इनका मतलब भी जानते हैं? आइए आपको बताते हैं ऐसे 10 शब्द और उनके मीनिंग।
1) EOD
ईओडी का मतलब "End Of The Day" है। प्रोफेशनल लाइफ में इसे काम के घंटे पूरे होने के बाद के संदर्भ में लिया जाता है। जैसे एक मैनेजर एम्प्लॉई को यह मैसेज भेज सकता है, कि कृपया गुरुवार ईओडी तक अपनी वर्क रिपोर्ट जमा करें। (Please submit your work reports by Thursday EOD)2) EOM
ईओएम का मतलब है "end of message" यानी कि संदेश यहीं तक था। इसका इस्तेमाल ईमेल, मैसेज या अन्य लिखित संदेश में अक्सर किया जाता है, जो दर्शाता है कि आगे पन्ना पलटने या फिर यह सोचने की जरूरत नहीं है कि मैसेज अधूरा है।
3) KRA
इसकी फुल फॉर्म है, "Key Result Area or Key Responsibility Area." यानी किसी कर्मचारी की जॉब पोजीशन और ड्यूटी, यह टर्म उन क्षेत्रों को बताता है जो एम्प्लॉई की जिम्मेदारी तय करते हैं।यह भी पढ़ें- क्यों कीबोर्ड पर आगे-पीछे लिखे होते हैं अक्षर, जानें QWERTY फॉर्मेट के इस्तेमाल का कारण