Move to Jagran APP

क्या है AQI और इसके अलग-अलग लेवल, पढ़ें एयर क्वालिटी से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब

देश के कई हिस्से इस समय प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हवा से स्तर बेहद खतरनाक हो चुका है। बीते दिन दिल्ली में कई जगह AQI 1000 के पार पहुंच गया। बीते कई समय से AQI शब्द का लगातार जिक्र किया जा रहा है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे AQI (What Is AQI In Hindi) से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
क्या आप जानते हैं क्या है AQI? (Picture Credit- Reuters)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत आसपास के कई इलाके घनी धुंध की चादर से ढके हुए हैं। सर्दियों का महीना आते ही देश में कई जगह प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा का स्तर यानी AQI गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक माना जाता है। राजधानी के दिल्ली के कई इलाकों में AQI 1000 के पार पहुंच गया।

पिछले कई समय से हम सब लगातार AQI के बारे में देख, सुन और पढ़ रहे हैं। इसका मतलब Air Quality Index होता है, जो किसी इलाके में मौजूद हवा के स्तर को बताता है। हालांकि, इस शब्द के बारे में अभी भी काफी कम लोगों को ही जानकारी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे AQI से जुड़ी वह सभी बातें, जो आपको जानना जरूरी है, तो आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब-

यह भी पढ़ें-  वायु प्रदूषण बन सकता है दिल के मरीजों के लिए काल, बचाव के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

क्या है एक्यूआई?

AQI, जिसे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी कहा जाता है, एक सूचकांक यानी इंडेक्स है, जो रोज की हवा के लेवल को रिपोर्ट करता है। यह बताता है आप जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वह कितनी साफ या अनहेल्दी है। साथ ही यह हवा के स्तर के मुताबिक इससे जुड़े हेल्थ इफेक्ट्स के बारे में भी जानकारी देता है। AQI इस बात पर भी फोकस करता है कि खराब हवा में कुछ घंटों या दिनों तक सांस लेने से आपकी सेहत कैसे प्रभावित होती है। AQI को चार मेजर एयर पॉल्युटेंट ग्राउंड लेवल ओजोन, पार्टिकल पॉल्युशन, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है।

एयर क्वालिटी क्यों जरूरी है?

एयर क्वालिटी बेहद जरूरी होती है, क्योंकि आपके आसपास की हवा आपके जीने के तरीके और सांस लेने को प्रभावित करती है। मौसम की ही तरह हवा का स्तर भी दिन-ब-दिन या हर घंटे बदल सकता है। आपकी हवा की क्वालिटी बताने में AQI अहम रोल निभाता है। लोकल ऑफिशियल्स लोकल एयर क्वालिटी, खराब हवा का सेहत पर असर और कैसे आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं, इन सबके बारे में जानकारी लेने के लिए AQI का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे काम करता है एक्यूआई?

AQI बेहद आसान तरीके से काम करता है और इसे समझना भी बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर इसे 0 से 500 के बीच आंका जाता है। AQI मान जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा। साथ ही इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उतनी ही ज्यादा होंगी। उदाहरण के लिए AQI का 50 का स्तर अच्छी वायु गुणवत्ता को बताता है, जिससे लोगों की सेहत को कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होता। वहीं, 300 का स्तर बेहद खतरनाक होता है, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

एक्यूआई के अलग-अलग लेवल क्या हैं?

एक्यूआई वैल्यु
कैटेगरी
रंग
0-50 अच्छा हरा
51-100 मॉडरेट पीला
101-200 कम प्रदूषित ऑरेंज
201-300 खराब लाल
301-400 बहुत खराब पर्पल
301-500 गंभीर मरून
सोर्स- pib.gov.in

यह भी पढ़ें-  वायु प्रदूषण से कैंसर समेत हो सकती हैं कई बीमारियां, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान