मिलिए अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के पहले चिंपैंजी से, जिसे अमेरिकी वायु सेना ने दी थी 18 महीने की ट्रेनिंग
आज हम आपको स्पेस में जाने वाले एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ अंतरिक्ष में गया था बल्कि वहां से धरती पर भी सुरक्षित लौटकर वापस आया था। इस मिशन से पहले अमेरिकी वायु सेना ने उसे 18 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी थी। आइए आपको बताते हैं स्पेस में जाने वाले दुनिया के पहले चिंपैंजी हैम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Animals in Space: क्या आप जानते हैं, कि अंतरिक्ष में इंसान ही नहीं जानवर भी जा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अंतरिक्ष में भेजने से पहले अमेरिकी वायु सेना ने 18 महीनों की ट्रेनिंग दी थी। आइए जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी।
फ्लोरिडा के जंगलों से मिला था 'हैम'
आपको बता दें, कि नासा स्पेस में इंसानों पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना चाहता था। इसी मकसद से साल 1958 में फ्लोरिडा के जंगलों से हैम को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- टीवी का आविष्कार करने वाले Philo Farnsworth ने आखिर क्यों अपने ही घर में कर दिया था इसे बैन?
चिंपैंजी को दी गई थी 18 महीने की ट्रेनिंग
स्पेस मिशन के लिए साल 1959 को नासा ने चिंपैंजी 'हैम' को अमेरिकी सेना के बेस पर भेजा, जहां उसे अंतरिक्ष की चुनौतियों को झेलने के योग्य बनाने के लिए 18 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके 3.5 साल बाद 1961 में हैम को एक कंटेनर में बांधकर प्रोजेक्ट मर्करी (MR-2) के लिए रवाना कर दिया गया।