Paytm Payments Bank पर RBI की कार्रवाई के क्या हैं मायने? ग्राहकों पर होगा यह असर...
आरबीआई की कार्रवाई के बाद कारोबारी विजय शेखर शर्मा जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को निर्देश दिया है कि वह अपने ज्यादातर कारोबार को रोक दे। कंपनी पर इस तरह की सख्ती के बाद इसके अस्तित्व पर संकट आ गया है। मालूम हो कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सहयोगी इकाई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्रवाई करते हुए बुधवार यानी 31 जनवरी 2024 को इसके कई सर्विसों पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद से ही कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। RBI ने अपने आदेश में कहा था कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नई जमा स्वीकार नहीं कर सकता है।
केंद्रीय बैंक ने क्या कहा है?
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत की है। इससे पहले भी केंद्रीय बैंक ने मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए कस्टमर्स जोड़ना बंद करने को कहा था। वहीं, आरबीआई की सख्ती के बाद Paytm ने भी इस पूरे मामले पर सफाई दी है। पेटीएम ने कहा कि कंपनी RBI के निर्देशों का पालन करेगी और इसके लिए तत्काल कदम उठाएगी।
औंधे मुंह गिरा पेटीएम का शेयर
एक फरवरी, 2024 को एक तरफ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही थीं। वहीं, दूसरी ओर मार्केट खुलने के साथ ही पेटीएम के शेयर औंधे मुंह धड़ाम से गिर पड़े। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) जो कि पेटीएम ब्रांड (Paytm) का मालिक है, उसके शेयरों में एक और दो फरवरी को भारी गिरावट दर्ज की गई।जैक मा की कंपनी से प्रभावित होकर विजय शेखर शर्मा ने बनाई पेटीएम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक स्कूल शिक्षक के बेटे विजय शेखर शर्मा ने जैक मा का अलीबाबा समूह से प्रभावित हुए। उन्होंने देखा कि अलीबाबा समूह डेस्कटॉप कंप्यूटर के बजाय स्मार्टफोन पर अधिक ध्यान दे रहा है। इसी से प्रभावित होकर विजय शेखर शर्मा ने एक डिजिटल भुगतान कंपनी बनाई, जो भारतीयों को अपने मोबाइल फोन से सब्जी, सिनेमा टिकट खरीदने या बिजली, पानी के बिलों का भुगतान करने का विकल्प देती थी।
पेटीएम के अस्तित्व पर संकट
आरबीआई की कार्रवाई के बाद कारोबारी विजय शेखर शर्मा जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को निर्देश दिया है कि वह अपने ज्यादातर कारोबार को रोक दे। कंपनी पर इस तरह की सख्ती के बाद इसके अस्तित्व पर संकट आ गया है। मालूम हो कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। वहीं, आरबीआई ने अपने निर्देश में कहा था कि पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तब तक इसका उपयोग कर सकते हैं, जब तक कि उनकी शेष राशि खत्म न हो जाए।कौन है पेटीएम का असली मालिक?
मालूम हो कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सहयोगी इकाई है। वहीं, वन97 कम्युनिकेशंस के पास सीधे और अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से पीपीबीएल की चुकता शेयर पूंजी का 49 प्रतिशत हिस्सा है। बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।