Robot Word Origin: रोबोट शब्द का अर्थ जानते हैं आप? मतलब जान आप भी कहेंगे... जानिए कहां से आया ये नाम
Robot चेक शब्द ‘Robota’ से बना है जिसका मतलब बंधुआ मजदूर होता है। रोबोट शब्द को पहली बार R.U.R. नाटक में उन किरदार के लिए इस्तेमाल किया गया था जिन्हें मास-प्रोडक्शन के जरिए एक जैसा काम करने के लिए तैयार किया गया था। ये रचनात्मक रूप से सोचने में असमर्थ थे। रोबोट किसी टास्क को ऑटोमेटिक करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस रोबोट SHIFRA को दिल दे बैठते हैं। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वो दिन दूर नहीं होगा जब रोबोट ऑफिस या घरों में हमारे साथ काम कर रहे होंगे। बल्कि, भावनात्मक रूप से भी जुड़े होंगे। क्या आप जानते हैं रोबोट शब्द कैसे और कहां से आया?
रोबोट क्या है?
रोबोट चेक शब्द ‘Robota’ से बना है जिसका मतलब होता है, बंधुआ मजदूर। यह असल में एक मशीन होती है, जिसे किसी टास्क को ऑटोमेटिक करने के लिए डिजाइन किया गया होता है। हर रोबोट का ऑटोनोमी लेवल अलग-अलग होता है।
शुरुआती लेवल के रोबोट इंसानी दिशानिर्देश पर काम करते हैं। लेकिन, एडवांस लेवल के रोबोट इस हिसाब से डिजाइन होते हैं कि वे बिना किसी इंसानी दखल के काम कर सकें।
कैसे काम करते हैं रोबोट
- रोबोट को स्पेसिफिक काम करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है। वे किसी कंट्रोल्ड एन्वायरमेंट में किसी टास्क को लगातार करते रहते हैं। जैसे किसी फैक्टरी की असेंबली लाइन में मैकेनिकल आर्म।
- कुछ रोबोट इन्सानों की तरह काम करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। उनमें कई तरह के सेंसर का यूज किया जाता है, जिससे वे आस-पास का डेटा प्रोसेस कर निर्णय लेते हैं।
- वहीं, कुछ रोबोट ऑटोनोमस काम करने के लिए डेवलप किए जाते हैं। इन रोबोट में सेंसर लगे रहते हैं। इसके साथ ही आजकल AI पावर्ड रोबोट भी आने लगे हैं जो कम्प्यूटर डेटा और रोजाना ऑपरेशन के दौरान सीखते रहते हैं।
- आजकल रोबोट वायरलेस नेटवर्क सपोर्ट के साथ भी आते हैं, जिन्हें इन्सान दूर से कंट्रोल कर सकते हैं। ये रोबोट कितनी भी दूर से कंट्रोल किए जा सकते हैं। इसका उदाहरण वे सेटेलाइट या उपकरण हैं जो पृथ्वी से चंद्रमा में काम कर रहे हैं।
किस काम आते हैं रोबोट?
प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनियों के लिए रोबोट किसी वरदान से कम नहीं हैं। आज रोबोटिक्स उद्योगों के लिए मुख्य आधार बन गए हैं।प्रोडक्शन: औद्योगिक उत्पादन में रोबोट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इनका प्रयोग पैकेजिंग, पेंट और दूसरे कार्यों में किया जा रहा है। मेडिकल: मेडिकल क्षेत्र में भी इन दिनों सर्जरी से जुड़े कामों के लिए रोबोट का इस्तेमाल बढ़ रहा है।
घरेलू इस्तेमाल: आजकल कई टेक कम्पनियां घर के काम जैसे- सफाई और निगरानी के लिए रोबोट बना रही हैं।बचाव और खोज: रोबोट का इस्तेमाल राहत और बचाव कार्यों के लिए भी किया जा रहा है। इसके साथ ही वैज्ञानिक खोज के लिए भी रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसमें क्या दिए गए हैं फीचर्स