Move to Jagran APP

पांच राज्‍यों में किसका Exit Poll रहा था सबसे सटीक; किसका हुआ फुस्‍स, यहां पढ़िए कौन-कौन सी एजेंसियां खा गईं मात

Exit Poll 2023 Results देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। शुक्रवार शाम को एग्जिट पोल भी आ गए हैं। इस बीच हम आपको साल 2018 के एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं कि राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान किस एजेंसी का सर्वे सबसे सटीक साबित हुआ था। पढ़िए साल 2018 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम के नतीजे

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 02:44 PM (IST)
Hero Image
Exit Poll 2023 Results: पढ़िए साल 2018 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम के नतीजे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। Exit Poll 2023 Results: देश के पांचों राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे शुक्रवार शाम को सामने आ गए। इस बीच, हम आपको साल 2018 के एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान किस एजेंसी का सर्वे सबसे सटीक साबित हुआ था तो किस एजेंसी सर्वे हवा-हवाई निकला। 

यहां पढ़िए साल 2018 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम के नतीजे...

राजस्थान: एग्जिट पोल और परिणाम

साल 2018 में राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। इस दौरान, टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए थे। आंकड़े नीचे देखिए...

राजस्‍थान एग्जिट पोल- 2018

एजेंसी कांग्रेस भाजपा अन्‍य
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 105 85   09
एबीपी-सीएसडीएस 101  83  15
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 119-141 55-72 4-11
रिपब्लिक-सी वोटर 137 60 03

विधानसभा चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग द्वारा जारी राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के मुताबिक, कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की तो भाजपा को 73 सीटें ही मिलीं। वहीं 13 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं और 8 सीटें अन्य दलों के खाते में आईं।

किस एजेंसी का एग्जिट पोल रहा सटीक? 

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 में अन्‍य एजेंसियों की तुलना में एबीपी-सीएसडीएस का एग्जिट पोल परिणाम के काफी सटीक साबित हुआ। जबकि बाकी एजेंसियों के नतीजे और चुनाव परिणाम में खासा अंतर देखने को मिला।  

मध्‍यप्रदेश: एग्जिट पोल और परिणाम

साल 2018 में मध्‍यप्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर चुनाव हुआ था। इस दौरान, टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक-सी वोटर और चाणक्‍य के एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए थे। आंकड़े नीचे देखिए...

मध्‍यप्रदेश एग्जिट पोल- 2018

एजेंसी कांग्रेस भाजपा अन्‍य
टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स  89 126 15
एबीपी-सीएसडीएस 126 94 10
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 113  111  06
सी-वोटर 118 105 07
चाणक्‍य 125 103 02

विधानसभा चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की तो भाजपा को 109 सीटें मिलीं। बाकी सात सीटों में से बसपा को दो, निर्दलीय उम्‍मीदवारों को चार और एक सीट सपा को मिली। 

सटीक एग्जिट पोल :  इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल चुनाव में आए नतीजों के आंकड़ों से मिलता-जुलता नजर आया। यानी कि मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सटीक निकला। जबकि बाकी सभी एजेंसियां फुस्‍स निकलीं। 

छत्तीसगढ़ : एग्जिट पोल और परिणाम

साल 2018 में मध्‍यप्रदेश में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनाव हुआ था। इस चुनाव में टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक-सी वोटर और चाणक्‍य के एग्जिट पोल में पार्टियों की जीत को लेकर अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए थे। आंकड़े नीचे देखिए...

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल- 2018

एजेंसी कांग्रेस भाजपा अन्‍य
टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स  45  46 09
एबीपी-सीएसडीएस  35 52 03
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 55-65 21-31 5-11
रिपब्लिक-सी वोटर 42-50 35-43 3- 7
चाणक्य 42-58 28-44 1-7

विधानसभा चुनाव परिणाम: निर्वाचन आयोग के मुताबिक,  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल की तो भाजपा की झोली महज 15 सीटें ही आईं। बाकी सात सीटें अन्‍य पार्टियों व निर्दलीय उम्‍मीदवारों के खाते में आईं। 

सटीक एग्जिट पोल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सटीक  साबित हुआ। 

तेलंगाना : एग्जिट पोल और परिणाम

साल 2018 में तेलंगाना की सभी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक-सी वोटर और चाणक्‍य के एग्जिट पोल में पार्टियों की जीत को लेकर अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए थे। आंकड़े नीचे देखिए...

एजेंसी बीआरएस कांग्रेस भाजपा अन्‍य
टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स  66 37 07 09
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 79-91 21-33 05 10
रिपब्लिक-सी वोटर 48-60 47-59 05 13

विधानसभा चुनाव परिणाम: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में बीआरएस 88 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस को 21 सीटें जीतीं। वहीं एआईएमआईएम को सात सीटें मिलीं, भाजपा को एक और अन्‍य के खाते में दो सीटें आईं।  

सटीक एग्जिट पोल : तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम के मुताबिक, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सटीक साबित हुआ था। 

मिजोरम : एग्जिट पोल और परिणाम

साल 2018 में मिजोरम की सभी 40 सीटों पर चुनाव हुआ था। मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक-सी वोटर और चाणक्‍य के एग्जिट पोल में पार्टियों की जीत को लेकर अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए थे। आंकड़े नीचे देखिए...

एजेंसी एमएनएफ कांग्रेस भाजपा  अन्‍य 
रिपब्लिक-सी वोटर 16-20 14-18 0 3-10
टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स 18 16 0 6

विधानसभा चुनाव परिणाम: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में एमएनएफ ने 26 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस ने पांच सीटें जीतीं। वहीं भाजपा को एक सीट मिली तो अन्‍य के खाते में 08 सीटें आईं। 

सटीक एग्जिट पोल :  मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम के मुताबिक, मिजोरम में कोई भी सर्वे सटीक साबित नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें - Exit Poll 2023: मध्‍यप्रदेश में शिवराज और राजस्‍थान में असमंजस में 'रिवाज', 'पंजे' में छत्तीसगढ़-तेलंगाना; मिजोरम में खिचड़ी सरकार

यह भी पढ़ें - न्‍यूज 24-टुडेज चाणक्‍य के सर्वे ने फिर चौंकाया, मध्‍यप्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का दावा; कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रहीं?

यह भी पढ़ें - पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, किस आधार पर Exit poll देंगे जानकारी; मतदान के बाद क्यों होता है जारी, पढ़िए ऐसे ही कई सवालों के जवाब

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा