Assam Election Result 2021 : 55 सीटों पर आए नतीजे, रुझानों में जीत की तरफ बढ़ रही भाजपा
Assam Election Result 2021 असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 27 मार्च दूसरे चरण का एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के लिए 06 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।
Assam Election Result 2021 Updates :
- असम के मंत्री और भाजपा नेता ने कहा है कि राज्य में विकास जारी रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और असम के सीएम भी भाजपा से होंगे।Ruling BJP-led alliance in Assam leading in 77 of 126 assembly constituencies and looks set to form government for second consecutive term #AssemblyElections2021
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2021
- असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने पांचवीं बार जलुकबारी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है। उन्होंने 1,01,911 मतों के अंतर से यह सीट जीती है।Bharatiya Janata Party will form the government and the CM will also be from BJP, to continue development in the State: Assam Minister and BJP leader Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/P4ZhpG7mTK
— ANI (@ANI) May 2, 2021
- असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा गोहपुर सीट से और विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया नाजिरा सीट पर आगे चल रहे हैं। - मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दावा किया है कि असम की सत्ता में फिर से भारतीय जनता पार्टी की वापसी होगी। उन्होंने कहा कि रुझानों में स्पष्ट है कि भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन को बहुमत मिल रहा है।Assam Minister Himanta Biswa Sarma wins Jalukbari constituency for the 5th consecutive term by a margin of 1,01,911 votes. pic.twitter.com/t5V582DtNu
— ANI (@ANI) May 2, 2021
- रुझानों में एनडीए 71 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। - शुरुआती रुझानों के मुताबिक, माजुली से सीएम सर्बानंद सोनोवाल, जलुकबारी से स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा और बोकाखाट से एजीपी प्रमुख अतुल बोरा आगे चल रहे हैं।Trends show clear majority for BJP-led alliance in Assam, we will retain power for sure: CM Sarbananda Sonowal
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2021
- भारतीय जनता पार्टी लगातार बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है। पार्टी ने 66 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि, कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है। - राज्य में वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस ने 16 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।- असम विधानसभा चुनावों में भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 11 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।- असम में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी आगे नजर आ रही है। हालांकि कांग्रेस भी कांटे की टक्कर दे रही है। - कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। गुवाहाटी के मनीराम दीवान ट्रेड सेंटर के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सेंटर के बाहर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना को लेकर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है।#Assam CM Sarbananda Sonowal, Health Minister Himanta Biswa Sarma, AGP chief Atul Bora leading from Majuli, Jalukbari and Bokakhat, according to initial trends. #ElectionResult
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2021
Assam: Counting of votes for #AssemblyElections2021 to be held today. Visuals from outside a counting centre at Maniram Dewan Trade Centre in Guwahati. pic.twitter.com/J87eLC1JPi
— ANI (@ANI) May 2, 2021असम में तीन चरणों में हुई थी वोटिंगअसम विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के लिए 06 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। असम की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। अंतिम चरण में सबसे अधिक 85.20 फीसद मतदान हुआ था। एक अप्रैल को दूसरे चरण में 80.96 फीसद जबकि पहले चरण में 79.33 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे। यहां मुख्य मुकाबला सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए में है। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल पिछले पांच सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज हैं। इससे पहले कांग्रेस कई सालों तक असम की सत्ता में रह चुकी है। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 86 और यूपीए को 26 सीटें मिली थीं।