Move to Jagran APP

Bahadurganj Election 2020 : बहादुरगंज में कांग्रेस को NDA और AIMIM से रहा कड़ा मुकाबला

Bihar Assembly Election 2020 Bahadurganj Election 2020 इस बार बहादुरगंज विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय है। एनडीए और एआइएमआइएम से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच कांग्रेस इस परंपरागत सीट को बरकरार रखने की चुनौती है। यहां कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 06:34 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:08 PM (IST)
Bahadurganj Election 2020 : लखनलाल पंडित, अंजार नईमी और तौसीफ आलम

किशनगंज, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020 : Bahadurganj Election 2020:  बहादुरगंज विधानसभा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय रहा ।क्षेञ में 66 फीसद शंतिपूर्ण मतदान हुआ।  एनडीए और एआइएमआइएम से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच कांग्रेस को अपनी इस परंपरागत सीट को बरकरार रखने की चुनौती रही । इस विधानसभा क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी से लखनलाल पंडित, असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से अंजार नईमी और कांग्रेस से तौसीफ आलम के बीच है। 2005 से अब तक चार दफे जीत दर्ज कर चुके तौसीफ आलम पांचवीं बार मैदान में हैं। फरवरी 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन बार विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस का मजबूत गढ़ बन चुका बहादुरगंज में भाजपा यानी एनडीए 1995 की तरह गेम पलटने की तैयारी में है। विदित हो कि 95 में लालू लहर में भाजपा इस सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी। इस दफे विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भाजपा नेता लखन लाल पंडित मैदान में है। जबकि गत लोकसभा चुनाव में बहादुरगंज विधानसभा से मिली बढ़त से एआएमआइएम उत्साहित है। इसी आधार पर अल्पसंख्यक मतदाताओं को गोलबंद करने का ओवैसी कैंप की ओर प्रयास जारी है।

2010 के परिसिमन में नगर पंचायत बहादुरगंज समेत बहादुरगंज के 20, टेढ़ागाछ के 12 और दिघलबैंक के तीन पंचायतों को इस विधानसभा में शामिल किया गया था। लगभग पांच लाख की आबादी वाले इस इलाके में हर साल बाढ़ तबाही मचाती है। बाढ़ और नदी कटाव से एक बड़ी आबादी त्रस्त है। खासकर पूरा टेढ़ागाछ प्रखंड हर साल बरसात में डूबा रहता है। इसके अलावा बहादुरगंज प्रखंड का पश्चिमी इलाका और दिघलबैंक का क्षेत्र भी बाढ़ और कटाव से त्रस्त है। पूरी तरह खेती किसानी पर आधारित इस इलाके में खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं। शुद्ध पेयजल की अभाव में लोग बेहाल हैं। आयरन और आर्सेनिक युक्त पानी पीने से अधिकांश लोग पेट संबंधित बीमारियों से परेशान रहते हैं। अब भी टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र समेत नदी किनारे बसे गांवों में आवागमन बड़ी समस्या है।

नौ प्रत्याशी हैं मैदान में  

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले सभी नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। । इनमें मु. तौसिफ आलम (कांग्रेस), मु. मंसूर आलम (जाप), शंभू प्रसाद दास (निर्दलीय), हरि मोहन सिंह (निर्दलीय), चंदन कुमार यादव (शिवसेना), मु. अंजार नईमी (एआइएमआइएम), मु. मुसफीक अला (बहुजन महा पार्टी), लखन लाल पंडित (विकासशील इंसान पार्टी), नाजिम अहमद (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) शामिल हैं।

52 बहादुरगंज

मतदान केंद्र - 435

कुल मतदाता - 289923

महिला - 140080

पुरुष - 149083

बुजुर्ग - 5426,

युवा - 74455

थर्ड जेंडर - 10

अब तक के विधायक

1952 - एहशान मोहम्मद

1957 - लखनलाल कपूर

1962 - रफीक आलम

1967 - डीएन झा

1969 - नजमुद्दीन

1972 - नजमुद्दीन

1977 - इस्लामउद्दीन बागी

1980 - नजमुद्दीन

1985 - नजमुद्दीन

1990 - इस्लामउद्दीन बागी

1995 - अवध बिहारी सिंह

2000 - जाहिदुर रहमान

2005(फरवरी) - तौसीफ आलम

2005(अक्टूबर) - तौसीफ आलम

2010 - तौसीफ आलम

2015 - तौसीफ आलम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.