Move to Jagran APP

रनों के लिए दौड़ते रहे बच्चे, वोट के लिए मतदाता

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मधुबनी सहित चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान के दिन मंगलवार को बच्चों ने चौके-छक्के लगाते रहे।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 09:18 PM (IST)
Hero Image
रनों के लिए दौड़ते रहे बच्चे, वोट के लिए मतदाता

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मधुबनी सहित चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान के दिन मंगलवार को बच्चों ने चौके-छक्के लगाते रहे। मतदान दिन का लाभ उठाते हुए बच्चों पूरा दिन खेल मैदानों में ही गुजरा। पहले सुबह फिर दोपहर बाद बैट-बॉल के साथ खेल मैदान पर उतरे बच्चे रनों के लिए दौड़ते रहे, वहीं मतदाता वोट के लिए मतदान केंद्रों की ओर आगे बढ़ते रहे। इधर, मतदान केंद्रों पर इवीएम से वोटिग की आवाज सुनाई देती रही। उधर, खेल मैदानों पर आउट की गूंज सुनाई पड़ने लगती थी। दोपहर को खेल मैदान पर पहुंचे बच्चे जीत-हार के साथ शाम को घर लौट आए। वहीं वोटिग करने वालों को जीत-हार की विधिवत जानकारी के लिए दस नंवबर तक इंतजार करना होगा। मतदान के लिए शहरी क्षेत्रों में क्रिकेट का दबदबा बना रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे क्रिकेट के साथ-साथ, कबड्डी, फुटबॉल का क्रिकेट में मग्न देखे गए। बच्चों के दिनभर खेल मस्ती से बेपरवाह उनके अभिभावकों में मतदान की चिता बनी रही। खेल मैदानों पर खेल को लेकर बच्चों के बीच आपसी नोक-झोंक भी सामने आते रहे। बच्चे अपनी टीम की जीत के लिए पूरी ताकत लगा रखा था। कमोबेश यही हाल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खेमे में भी देखने को मिल रहा था।