आशा व आंगनबाड़ी सेविका करेंगी थर्मल स्कैनिग
उच्च विद्यालय वारिसनगर परिसर में शुक्रवार को एएनएम आशा और आंगनबाड़ी सेविका के बीच परिचय पत्र व राशि वितरण किया गया।
समस्तीपुर । उच्च विद्यालय वारिसनगर परिसर में शुक्रवार को एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविका के बीच परिचय पत्र व राशि वितरण किया गया। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 204 बूथों पर थर्मल स्कैनिग के लिए 10 एएनएम व 194 आशा को लगाया गया है। वहीं पर्दानशी के रूप में 95 आंगनवाड़ी सेविका को परिचय पत्र व राशि उपलब्ध कराई गई है। सभी को निर्देश दिया गया है कि ससमय सभी अपने-अपने बूथों पर कार्यरत रहेंगे। पीएचसी प्रभारी डॉ रामचंद्र महतो ने सभी आशा व एएनएम को थर्मल स्कैनिग जांच का प्रशिक्षण दिया। मौके पर राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार पंकज, सुनित कुमार, बीएसएम आरती कुमारी, केयर इंडिया के बीएम संजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।