एनडीए की सरकार ने बढ़ाया मिथिला-मैथिली का सम्मान : संजय झा
मधुबनी। आगामी सात नवंबर को होने वाली बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
मधुबनी। आगामी सात नवंबर को होने वाली बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव प्रचार को लेकर विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में सूबे के वरिष्ठ नेता व मंत्रियों का हेलीकॉप्टर उड़ने लगा है। इस दौरान जदयू संसदीय दल के नेता सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार व एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोनई उच्च विद्यालय परिसर में एनडीए प्रत्याशी सुधांशु शेखर के पक्ष में और लौकहा बाजार के एलएनजे उच्च विद्यालय मैदान में प्रत्याशी आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव रंजन ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में पूर्व की सरकार में अपने कार्यकाल में सिर्फ 723 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया। वहीं, पिछले 15 वर्षों में एनडीए की सरकार ने सूबे में एक लाख किमी सड़क निर्माण कर बिहार के कोने-कोने में विकास किया है। सूबे के सभी गांव को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मुख्यधारा से जोड़कर अब टोला संपर्क योजना चलाया जा रहा है। कहा कि रोजगार के नाम पर आमलोगों को बरगलाने वालो को टोला सेवक, विकास मित्र, कृषि सलाहकार जैसे पद रोजगार नहीं लगते हैं।जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि पूर्व की सरकार ने शिक्षा के ²ष्टिकोण से मैथिली भाषा को बीपीएससी की परीक्षा से हटाकर मिथिला और मैथिली का अपमान करने का काम किया है। वहीं, सूबे में एनडीए की सरकार बनने पर पुन: मैथिली भाषा को बीपीएससी में शामिल कर मिथिला और मैथिली का सम्मान बढ़ाया है। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा पूर्व की सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट था। शाम ढलते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते थे। घर से निकलने वाले लोग वापस जब तक घर नहीं पहुंचते थे, तबतक परिजनों को चिता बनी रहती थी। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर आमलोगों को घर से निर्भीक होकर निकलने का मौका दिया। एमएलसी दिलीप चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने मिथिला व मैथिली के लिए कई योजना बनाई है। जिससे समुचित मिथिला का विकास होगा। प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने पिछले कार्यकाल के दौरान बचे हुए कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के बौरहर मंडल अध्यक्ष अनिल भारती व संचालन जदयू अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की। जनसभा को जिला परिसद सदस्य सरिता देवी, डॉ. अमरनाथ झा, युगल किशोर यादव, प्रजापति झा, सीतारमण शुक्ला, गुड्डू झा, रोहित झा, विरेंद्र उर्फ रुनु प्रतिहस्त, अतुल ठाकुर सहित दर्जनों वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित किया।