Move to Jagran APP

सारण में चुनाव में लगे वाहनों के किराया का भुगतान शुरू

सारण जिले में विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों के भुगतान की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 11:00 PM (IST)
Hero Image
सारण में चुनाव में लगे वाहनों के किराया का भुगतान शुरू

छपरा : सारण जिले में विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों के भुगतान की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो गई। इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी चुनाव कार्य में अधिग्रहित वाहनों के लॉग बुक प्राप्त कर बीएमएस इंट्री से मिलान कर तुरंत भुगतान करने को कहा है। इसको लेकर वाहन कोषांग जुट गया है। विधानसभावार बीएमएस इंट्री प्रखंडों से शत-प्रतिशत कराने को कहा गया है कि ताकि भुगतान, ईंधन आपूर्ति इंट्री बाकी न रहे। विधानसभावार प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रखंड वार रोस्टर तैयार कर अंतिम भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। डीटीओ ने अपने आदेश में कहा है कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी जिम्मेवार होंगे। इसकी निगरानी जिलानिर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद कर रहे हैं। जिला वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ माधव कुमार सिंह ने नौ नवंबर तक निर्वाचन कार्य में अधिकृत वाहनों का लॉग बुक जमा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि तक लॉग बुक नहीं जमा जमा कराने की स्थिति में अधिकृत वाहनों के मुआवजा भुगतान में विलंब की सारी जवाबदेही संबंधित वाहन के मालिक व चालक की होगी। उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में पोलिग पार्टी, गश्ती दल, जोनल, सुपर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों के लिए वाहन अधिकृत की गई थी।

वाहन मालिकों ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताई है। उनका कहना था कि पिछले कई चुनाव में वाहन का भुगतान में देरी होता था, लेकिन इस बार भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने से काफी राहत है। चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान समय पर हो जाएगा।