Bihar, Muzaffarpur Election: औराई में महागठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार आफताब आलम सहित तीन गिरफ्तार
Bihar Muzaffarpur Electionनामांकन कर बाहर निकलने पर आफताब आलम व अंशु कुमार की हुई गिरफ्तारी। वहीं सोमवार को कांंटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर चुके राजपा नेता अनय राज को अहियापुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
By Murari KumarEdited By: Updated: Fri, 16 Oct 2020 07:15 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar, Muzaffarpur Assembly Election 2020: औराई विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने पहुंचे महागठबंधन के भाकपा माले के उम्मीदवार आफताब आलम व कांटी क्षेत्र के राष्ट्र सेवा दल के उम्मीदवार अंशु कुमार को पुलिस ने समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले दोनों उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे। आफताब आलम जैसे ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से बाहर आए वहां तैनात कटरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफतार कर लिया। इसके बाद उनको न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (पूर्वी) आरती कुमारी के कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तुर्की ओपी के ख्ररौनाडीह निवासी अंशु कुमार कांटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उनके विरुद्ध करजा थाना में मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए उन्हें करजा थाना पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं राजपा के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर चुके अनय राज को सड़क जाम करने के पिछले साल के मामले में अहियापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सरकारी काम में बाधा डालने का आफताब पर आरोप कटरा थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में 28 अगस्त को दीपक कुमार यादव का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए माले नेता आफताब आलम के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आफताब आलम सहित 12 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें आफताब पर सरकारी काम में बाधा डालने, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
आफताब ने कहा, नामांकन रोकने की साजिशआफताब आलम ने बताया कि हत्या के एक मामले में न्याय दिलाने के लिए वे सड़क पर उतरे थे। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की उन्हें सूचना नहीं थी। उन्हें कोई नोटिस भी नहीं भेजा गया। बुधवार को देर रात अचानक उन्हें वारंट जारी होने की सूचना मिली। यह सब उन्हें नामांकन करने से रोकने की राजनीतिक विरोधियों की साजिश के तहत किया गया। हालांकि इस साजिश को नाकाम करते हुए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
अंशु पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की का आरोप नगर निगम की ओर से रौतिनिया में कूड़ा डंपिंग के विरोध-प्रदर्शन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की का अंशु कुमार पर आरोप है। इस मामले में उसके विरुद्ध करजा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। वहीं, कांटी विधानसभा क्षेत्र से राजपा उम्मीदवार को एक पुराने मामले में अहियापुर थाना की पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया है। अहियापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इसके बाद आगे की कार्रवाई जारी थी। अंशु से करजा थाने में पूछताछ जारी थी। उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इस बारे में सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि आफताब आलम के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। अब आगे कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।यह भी देखें: बिहार: महागठबंधन की फाइनल लिस्ट जारी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को इस सीट का मिला टिकट