Move to Jagran APP

ईवीएम के साथ वज्रगृह किया गया सील

सारण जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 10:37 PM (IST)
Hero Image
ईवीएम के साथ वज्रगृह किया गया सील

छपरा : सारण जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के बाद जिला प्रशासन का जोर अब मतगणना कार्य पर है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। मतगणना के दौरान कोई असुविधा न हो, इसको लेकर कई अफसरों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। चुनाव आयोग से गाइडलाइंस का भी इंतजार किया जा रहा है। दस विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को हुए मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को इंजीनियरिग कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखा गया है।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंजीनियरिग कॉलेज परिसर, छपरा में बनाए गए वज्रगृह में बुधवार को दोपहर तक पोल्ड ईवीएम जमा कराया गया। मंगलवार की देर शाम सात बजे से ही ईवीएम जमा कराने की होड़ मची रही। यह सिलसिला बुधवार की सुबह तक चला। ईवीएम जमा करने में चुनावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। भीड़ से अफरातफरी का माहौल था। डीएम सुब्रत कुमार सेन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में वज्रगृह को सील किया गया। सुबह में प्रेक्षक, डीएम, डीडीसी ,एडीएम वज्र गृह पहुंचे और प्रशासनिक कार्यों का निपटारा किया। पीठासीन अधिकारियों से लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर से रिपोर्ट ली गई। इसके बाद वज्रगृह को सील कर दिया गया। चुनाव आयोग से मिले गाइडलाइन के अनुसार सील करने की प्रक्रिया पूरी की गई। मतदान समाप्ति के बाद प्रशासन की गतिविधि वज्रगृह पर ही केंद्रित हो गई है। बुधवार को पूरे दिन वज्रगृह स्थल पर प्रशासनिक व चुनाव से संबंधित अधिकारियों की आवाजाही होती रही। 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी करने के लिए युद्धस्तर पर काम किए जा रहे हैं।

दसों विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड और सील किए गए ईवीएम को इंजीनियरिग कॉलेज परिसर में रखा गया है। सभी ईवीएम वीवीपैट को विधानसभा वार वज्रगृह में रखकर उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वज्रगृह की निगरानी के लिए पारामिलिट्री फोर्स की राउंड ऑफ ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। वज्रगृह के भीतर किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश भी पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारी से संपर्क करने का निर्देश जिलाधिकारी के स्तर पर जारी किया गया है

वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जवानों को हिदायत दी गई है कि वज्रगृह के पास अनधिकृत तौर पर किसी भी व्यक्ति को फटकने नहीं दिया जाए। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलने पर शीघ्र ही वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित करने को कहा गया है। इस संबंध में डीएम ने बताया कि विधानसभा वार राउंड टेबल काउंटिग की व्यवस्था की जा रही है। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतगणना अपने निर्धारित समय पर शुरू कर दिया जाएगा।

ईवीएम जमा करने में हुई परेशानी

कुव्यवस्था के बीच मतदान के बाद वज्रगृह में ईवीएम जमा किया गया। मतदानकर्मियों ने बताया कि इंजीनियरिग कॉलेज परिसर में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ठंड के मौसम में काफी परेशानी हुई। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि ईवीएम जमा करने के लिए समुचित कार्य नहीं किए जाने के कारण काफी परेशानी हुई। कई मतदानकर्मियों ने बताया कि जिला प्रशासन चुनाव कराने तक ही अपनी जिम्मेवारी से बंधा रहा। मतदान कर्मियों की परेशानियों से उसे कोई मतलब नहीं था ।सबसे ज्यादा फजीहत महिला मतदान कर्मियों को हुई। रात भर महिला मतदानकर्मी इंजीनियरिग कॉलेज परिसर में खड़ी रहीं। ईवीएम को लेने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी। वहीं यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। कई जगह जाम से जूझना पड़ा। कोई भी पुलिसकर्मी जाम को हटाने के लिए आगे नहीं आया। मतदानकर्मियों ने बताया कि परिसर में हेल्प डेस्क भी नहीं खोली गई थी। इस कारण भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई।