Move to Jagran APP

Harlakhi Election 2020: क्या हरलाखी में भाकपा दोहरा पाएगी इतिहास ? जानिए पूरा समीकरण

Harlakhi Election News 2020 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से इस बार सुधांशु शेखर जदयू उम्मीदवार के रुप में चुनाव मैदान में हैं । इनका मुकाबला महागठबंधन की ओर से भाकपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय से है।

By Murari KumarEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:18 PM (IST)
Hero Image
मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख उम्मीदवार
मधुबनी, जेएनएन। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में यह सीट रालोसपा उम्मीदवार वसंत कुमार ने जीती थी। लेकिन, विधायक के रुप में शपथ ग्रहण करने के पूर्व ही उनका निधन हो गया। जिस कारण इस क्षेत्र में उप-चुनाव कराना पड़ा। उप-चुनाव में भी रालोसपा ने दिवंगत वसंत कुमार के बेटे सुधांशु शेखर को उम्मीदवार बनाया। रालोसपा उम्मीदवार के रुप में सुधांशु शेखर विजयी होने में सफल रहे। हालांकि, बाद में सुधांशु शेखर जदयू में शामिल हो गए। इस बार सुधांशु शेखर जदयू उम्मीदवार के रुप में चुनाव मैदान में हैं। इनका मुकाबला महागठबंधन की ओर से भाकपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय से है। श्री पांडेय भाकपा के राज्य सचिव एवं दिग्गज नेता हैं। ऐसे में इस क्षेत्र का मुकाबला काफी रोचक हो गया है। इस क्षेत्र से लोजपा ने विकास कुमार मिश्र को चुनावी मैदान में उतारा है। रालोसपा से संतोष कुमार सिंह तो जाप से संतोष कुमार झा भी चुनाव मैदान में हैँ। हालांकि, भाकपा एवं जदयू उम्मीदवार के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जाता है। लेकिन लोजपा, रालोसपा एवं जाप उम्मीदवार जीत-हार को प्रभावित कर सकते हैं। वोटिंग की प्रक्रिया यहां पूरी हो गई है। यहां  58.42 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। 

2020 के प्रमुख प्रत्याशी :

राम नरेश पांडेय, भाकपा

सुधांशु शेखर, जदयू

विकास कुमार मिश्र, लोजपा

संतोष कुमार सिंह, रालोसपा

संतोष कुमार झा, जाप

2015 के विजेता उपविजेता और मिले मत :

सुधांशु शेखर, रालोसपा – 62434 मत

मो. शब्बीर, कांग्रेस – 43784 मत

2010 के विजेता उपविजेता और मिले मत :

शालीग्राम, जदयू – 30281 मत

रामनरेश पांडे, सीपीआई – 23622 मत

2005 के विजेता उपविजेता और मिले मत 

रामनरेश पांडे, सीपीआइ – 37437 मत

सीताराम यादव, राजद – 34574 मत

कुल वोटर – 2.85 लाख

पुरुष वोटर – 1.49 लाख

महिला वोटर – 1.35 लाख

ट्रांसजेंडर वोटर - 19

जीत का गणित 

इस सीट पर मुस्लिम और यादवों की बहुलता है। इनकी गोलबंदी ही जीत-हार में निर्णायक होती है। ये मतदाता जिस प्रत्याशी के पक्ष में जाएंगे, उसकी जीत तय मानी जाएगी। इस बार के चुनाव में लोजपा, रालोसपा व जाप का प्रदर्शन जीत-हार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

प्रमुख मुद्दे 

-- सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान को पर्यटक क्षेत्र के रुप में विकसित करना।

--- करहरा में पुल का निर्माण कराना।

---पौराणिक धरोहर कल्याणेश्वर और गिरजा

स्थाना फुलहर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना।