Bihar Vidhansabha chunav: गोपालगंज में युवा मतदाताओं के हाथ में सत्ता की चाभी, आंकड़े देते हैं गवाही
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गोपालगंज जिले में 18 से 39 वर्ष के 845795 मतदाता हैं जिनमें से 23886 पहली बार मतदान करेंगे। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 30 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है ताकि वे मतदान में सक्रिय रूप से भाग लें।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता अहम रोल निभाएंगे। मतदाताओं के आंकड़े बताते हैं कि जिले के छह विस क्षेत्रों में कुल 17.54 लाख मतदाताओं में अकेले 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब आधी है।
आंकड़ों के अनुसार 18 से 39 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 8,45,795 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,62,958 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3,82,754 है।
इन मतदाताओं में से 23,886 मतदाता ऐसे भी हैं, जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रकाशित की गई प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 17,54,173 है।
मतदाता सूची में दर्ज कुल मतदाता में महिला मतदाताओं की संख्या इन मतदाताओं में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या साढ़े आठ लाख के करीब है।
इसके अलावा 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की 04 लाख 08 हजार 250 हैं। इस बार 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 03 लाख 51 हजार 294 है।
30-39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, जबकि दूसरे नंबर पर 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता हैं। इस आयु वर्ग में कुल मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं का करीब 24 प्रतिशत है।
पहली बार वोट डालेंगे 23,886 मतदाता
आगामी लोकसभा चुनाव में 23,886 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में युवतियों की संख्या 9588 तथा युवक की संख्या 14,206 होगी। इसमें थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या दो होगी।
जागरूकता को भी चलाया जा रहा अभियान
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे जिले में स्वीप कोषांग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मतदाताओं को हर हाल में मतदान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट देने की अपील की जा रही है। पहली बार मतदाता सूची में शामिल युवाओं को मतदान को लेकर उत्साह है।
किस आयु वर्ग के कितने मतदाता
आयु वर्ग | पुरुष मतदाता | महिला मतदाता |
---|---|---|
18-19 वर्ष | 14,206 | 9,588 |
20-29 वर्ष | 1,92,143 | 1,59,124 |
30-39 वर्ष | 2,56,546 | 2,14,042 |
40-49 वर्ष | 2,13,286 | 1,94,959 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।