ADR Report: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में 253 उम्मीदवार धनकुबेर, कांग्रेस के सिंह देव सबसे अमीर, जानें बीजेपी का हाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो फेज में होना है जिसमें से पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को डाले जा चुके हैं। वहीं राज्य में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। आखिरी चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव 447 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 06:59 PM (IST)
पीटीआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो फेज में होना है, जिसमें से पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को डाले जा चुके हैं। वहीं, राज्य में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। आखिरी चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव 447 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 953 उम्मीदवारों में से 253 करोड़पति हैं।
बीजेपी के 81 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 60 (86 फीसदी), बीजेपी के 70 उम्मीदवारों में से 57 (81 फीसदी), जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 उम्मीदवारों में से 26 (42 फीसदी) और आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 19 (43 फीसदी) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सबसे अमीर उम्मीदवार सत्तारूढ़ कांग्रेस से हैं। टीएस सिंह देव सरगुजा के पूर्व शाही परिवार के वंशज हैं। वह अपनी पारंपरिक अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके पास 447 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। देव लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके बाद मनेंद्रगढ़ सीट से रमेश सिंह के पास 73 करोड़ रुपये और राजिम सीट से चुनाव लड़ रहे अमितेश शुक्ला के पास 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
तीन सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंह देव ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी। इसके अलावा आखिरी चरण में सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार मुंगेली विधानसभा (एससी) सीट से राष्ट्रीय युवा पार्टी के उम्मीदवार राजरत्न उइके 500 रुपये, रायगढ़ विधानसभा से आजाद जनता पार्टी के कांति साहू 1,000 रुपये और बेलतरा विधानसभा सीट से मुकेश कुमार चंद्राकर 1,500 रुपये हैं।