Move to Jagran APP

CG Election 2018 : 82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

CG Election 2018 मिली जानकारी के मुताबिक उम्र के लिहाज से दोनों महिलाओं की तबियत भी ठीक नहीं है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 02:30 PM (IST)
CG Election 2018 : 82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट
रायपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। आलम यह है कि 82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरू और 70 साल की महिला ने बनारस से छत्तीसगढ़ पहुंचकर मतदान किया।

मिली जानकारी के मुताबिक उम्र के लिहाज से दोनों महिलाओं की तबियत भी ठीक नहीं है। इसके बावजूद दोनों महिलाएं मतदान करने पहुंची। इसके अलावा भी प्रदेश में मतदान केंद्रों पर ऐसी कई तस्वीर देखने को मिली है, जहां बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डालकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कुछ मतदान केंद्रों पर तो बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, वहीं स्काउट के छात्र भी दौड़-दौड़कर बुजुर्गों को मतदान केंद्रों को पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। आईए देखते हैं कुछ मतदान केंद्रों की तस्वीरें.. 

रायपुर में बुजुर्ग महिला लाठी टेककर वोट देने पहुंची तो काफी लोग मदद के लिए आगे आ गए। 

ये तस्वीर भी रायपुर की ही है, जहां एक 80 साल के बुजुर्ग व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। 

बिलासपुर के तखतपुर में मतदान के लिए अपने परिजन के साथ व्हीलचेयर में पहुंची वृद्धा

बिलासपुर में 85 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद और 80 साल की उनकी पत्नी उमा दुबे मतदान करने पहुंची

बिलासपुर में 75 वर्षीय हरियाली बाई वॉकर से पहुंची मतदान केन्द्र।

बिलासपुर विधानसभा में 93 वर्षीय आरके श्रीवास्तव ने मत का प्रयोग किया।

कोरबा में 72 साल की बुजुर्ग मतदान के बाद अमित स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए

बैकुंठपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 90 में 106 साल की महिला समुद्री पटेल ने किया मतदान

 सरगुजा की सबसे बुजुर्ग मतदाता कनकरानी दत्ता ने किया मतदान

अंबिकापुर में सबसे बुजुर्ग मतदाता 104 वर्षीय सीनियर सिटीजन आइकॉन कनकरानी दत्ता ने विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-73 में अपनी पुत्री वंदना दत्ता, पोता बहू अम्बिका दत्ता, परपोती रिद्धिमा एवं हिताक्षी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी

82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता

मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत

कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें

मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा