Move to Jagran APP

Chhattisgarh Chunav 2018: अमित जोगी का ट्वीट, पिता को बताया भावी सीएम

CG Chunav 2018: अमित के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि जोगी परिवार यह मानकर चल रहा है कि छत्तीसगढ़ में गठबंधन की सरकार बननी तय है।

By Rahul.vavikarEdited By: Updated: Thu, 29 Nov 2018 10:42 PM (IST)
Chhattisgarh Chunav 2018: अमित जोगी का ट्वीट, पिता को बताया भावी सीएम
रायपुर, नईदुनिया, राज्य ब्यूरो। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी परिवार के साथ चुनावी थकान मिटाने के लिए गोवा गए हैं। यहां से रवाना होते समय उनके पुत्र अमित जोगी ने पारिवारिक फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने पिता को भावी सीएम और मां डॉ. रेणु जोगी व पत्नी रिचा जोगी को भावी विधायक लिखा है।

अमित के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि जोगी परिवार यह मानकर चल रहा है कि छत्तीसगढ़ में गठबंधन की सरकार बननी तय है। न कांग्रेस स्पष्ट बहुमत में आ रही है और न भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है। ऐसी स्थिति में सरकार बनाने के लिए इन दलों को जोगी के पास आना होगा। जैसा कि ट्वीट में जोगी को भावी सीएम लिखा है, तो उससे यह मतलब साफ है कि जोगी किसी भी दल से गठबंधन तभी करेंगे, जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। दूसरी तरफ, जोगी परिवार रेणु जोगी और रिचा की जीत को लेकर भी आश्वस्त है।