CG Election 2018: बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची महिलाएं, बुजुर्ग पीछे नहीं रहे, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
By Sandeep ChoureyEdited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 11:25 AM (IST)
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की भी शुरुआती सूचना मिल रही है। इसके बावजूद मतदाताओं में वोट देने के होड़ हैं। कई मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही काफी भीड़ देखी गई। आईए तस्वीरों में देखते हैं अलग-अलग सीटों पर मतदान के दृश्य...
धमतरी में मतदान शुरू होने से मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लग गई।
रायपुर दक्षिण सीट के टिकरापारा संजयनगर स्कूल में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई।
मुख्य सचिव अजय सिंह ने शांति नगर रायपुर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में लगकर मतदान किया।
रायपुर के टिकरापारा संजयनगर स्कूल मतदान केंद्र में महिला सुरक्षार्मी भी तैनात हैं।
जशपुर मेें कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ने मतदान किया।
कोरबा विधानसभा के अंतर्गत बालको के परसा भाटा के स्कूल के पोलिंग बूथ में वोटिंग का उत्साह है। यहां मतदाताओंं की कतार लगी है। खासकर महिलाएंं सुबह 6:30 बजे से बैठकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रही हैं।
कोरबा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक भी परिवार समेत रामपुर स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे।
भिलाई के सेक्टर नंबर दो में मतदान केंद्र पर सबसे पहुंचे बुजुुुुर्ग पहुंचे।
भिलाई में सेक्टर नंबर दो के बाहर बुजर्ग मतदाता मतदान शुरू होने का इंतजार करते हुए।
रायपुर दक्षिण सीट पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान करने के लिए लाइन में लगी है।
टिकरापारा में यह महिला व्हील चेयर से मतदान केंद्र पहुंची और मत का प्रयोग किया।धमतरी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। पहली बार वोटिंग करके वे काफी खुश हैं। शहर के युवा मतदाता शुचि शर्मा, विभु शर्मा ने बताया कि उन्हें मतदान करके काफी खुशी हो रही है,क्योंकि उन्होंने पहली बार मतदान दिया है। उन्हें गर्व है कि उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। सभी को अपने इस नागरिक धर्म का उपयोग करना चाहिए।अंबिकापुर में कलेक्टर सारांश मित्तर ने मतदान केंद्र 69 मल्टी पर्पस स्कूल में मतदान किया।जांजगीर की सक्ती विधानसभा के सारागांव मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चरण दास महंत ने सपत्नीक किया मतदान।जशपुरनगर के पत्थलगड़ी क्षेत्र में महिला एवं पुरुष मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखने के लिए तथा संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए इस क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचने लगे। मतदान केंद्र क्रमांंक 138 कलिया में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा लोग मतदान कर रहे हैं।कुछ मतदान केंद्रों पर इस अंदाज में भी महिला मतदाता दिखी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी सुचित्रा मिश्रा के साथ मतदान किया। दुर्ग में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दुर्ग उमेश अग्रवाल और एसपी संजीव शुक्ला ने परिवार सहित किया मतदानlछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेजछत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोटयहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी
रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी
EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा
जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता
मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत
कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें
मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा
ये हैं 110 साल की मंगलीन बाई, वोट देकर की ऐसी अपील अपने पहले वोट के लिए मुंबई से जशपुर आईं तनिष्काCG Election 2018: बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची महिलाएं, बुजुर्ग पीछे नहीं रहे, देखें तस्वीरें
रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी
EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा
जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता
मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत
कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें
मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा
ये हैं 110 साल की मंगलीन बाई, वोट देकर की ऐसी अपील अपने पहले वोट के लिए मुंबई से जशपुर आईं तनिष्काCG Election 2018: बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची महिलाएं, बुजुर्ग पीछे नहीं रहे, देखें तस्वीरें