CG Election 2018 : मैं जोगी हूं, मांगने आया हूं आपके पास-जोगी
CG Election 2018 अपने 35 मिनट के भाषण में जोगी ने अपनी पार्टी के शपथपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
By Hemant UpadhyayEdited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 07:21 PM (IST)
पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम बेल्हारी में चुनावी सभा ली।
उन्होंने कहा मैं जोगी हूं और जोगी का काम होता है मांगना। आप सबके पास वोट मांगने आया हूं। जब आप हमारे प्रत्याशी को जिताएंगे तब आपका यह जोगी मुख्यमंत्री बनेगा। बेरोजगार नोनी बाबू का भविष्य बनाऊंगा ऐसी मेरी इच्छा है। यह सब आपके सहयोग से ही पूरा होगा।
अपने 35 मिनट के भाषण में जोगी ने अपनी पार्टी के शपथपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत संसाधन हैं लेकिन इसका उपयोग गलत तरीके से हो रहा है। इसी कारण से अमीर धरती के लोग गरीब हो गए हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में दोहा भी सुनाया।
जोगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सीडी बनाकर बहू, बेटियों, माताओं को शर्मसार कर रहे हैं। पहले कांग्रेस में एक ही नेता था अजीत जोगी, जिसे कुछ अवसरवादी नेताओं ने हटा दिया। आज सात व्यक्ति की टीम कांग्रेस की लीडर है। कांग्रेस अभी तक अपना नेता भी नहीं बना पा रही है। सभी लोग सीएम बनने का सपना देख रहे हैं।