Move to Jagran APP

CG Election 2023 की घोषणा के बाद अब टिकट बांटने की जुगत में कांग्रेस, CM भूपेश ने फूंका सत्ता वापसी का बिगुल

CG Election 2023 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल हुए। देर रात रायपुर लौटे मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा ने हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव खेला है। उन्हाेंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर सभी सदस्याें ने सहमति जताई है।

By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 02:00 AM (IST)
Hero Image
CG Election 2023: चुनाव की घोषणा के बाद अब टिकट बांटने की जुगत में कांग्रेस
रायपुर, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल हुए। देर रात रायपुर लौटे मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा ने हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव खेला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। हमारी पूरी तैयारी है और कांग्रेस के प्रत्याशियों की टिकट जारी कर दी जाएगी।

उन्हाेंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर सभी सदस्याें ने सहमति जताई है। बहुत ऐसी जातियां हैं जो कि पिछड़े हुए हैं ,उनके लिए योजना बनाने के लिए जनगणना जरूरी है। सभी वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं, इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री-सांसदों के टिकट पर कसा तंज

भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसदों पर दांव खेलने पर बघेल ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री को दूसरे लोकसभा से टिकट दिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की बात करें तो वह सरगुजा की सांसद हैं और टिकट दिया है कोरबा से। इसी तरह विष्णुदेव साय रहते हैं पत्थलगांव और टिकट दिया गया है कुनकुरी से, सांसद गोमती साय रहती हैं कुनकुरी में और उन्हें टिकट दिया गया है पत्थलगांव से।

यह भी पढ़ें- Mahadev App Scam: एक्टर रणबीर कपूर की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया समन; रडार पर 30 से अधिक बॉलीवुड स्टार

ओपी चौधरी खरसिया से पलायन कर गए। हारे हुए लोगों में दांव लगा रहे हैं। उन्होंने भाजपा को आलोकतांत्रिक पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में आफिशियल पोस्ट में तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं, इससे उनके चेहरे का नकाब उतर चुका है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में मुख्यमंत्री बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए ।

साजा का प्रत्याशी को बताया अराजनीतिक व्यक्ति

मुख्यमंत्री ने बिरनपुर में हिंसा से पीड़ित ईश्वर साहू को टिकट देने पर कहा कि भाजपा लाख कोशिश करे मगर यह मुद्दा नहीं हो सकता है। जिसको टिकट दिया गया है वह विशुद्ध रूप से अराजनीतिक व्यक्ति है। उन्हाेंने कहा कि भले ही बगल में अरुण साव को बैठा लें मगर चल तो रमन सिंह का ही रहा है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सूची से ज्यादातर नाम शामिल

तीन अक्टूबर को इंटरनेट मीडिया पर भाजपा प्रत्याशियों की प्रसारित सूची की बात सच साबित हुई है। नौ अक्टूबर को भाजपा द्वारा जारी 64 सीटों के ज्यादातर नाम प्रसारित सूची से ही मेल खाते हैं। हालांकि पार्टी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। वायरल सूची की चर्चा काफी गर्म रही थी, वहीं वरिष्ठ नेताओं ने वायरल सूची को लेकर बयान दिया था। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इसे भाजपा ने ही लीक कराया था।

यह भी पढ़ें- CG Vidhansabha Election 2023: आम आदमी से लेकर अफसर तक को चुनावी टिकट, BJP ने खेली नई रणनीति