Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CG Election 2023: मतदान हुआ नहीं, सीएम के चेहरे पर शुरू हो गई चर्चा, BJP के अंदरखाने में सुगबुगाहट तेज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कहा था कि इस बार गरीब मां का लाल मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से चर्चा में कल्पनाओं से विपरीत एक नया चेहरा आने की बात कही थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी रायगढ़ की सभा में पूर्व आइएएस और यहां से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 05:54 AM (IST)
Hero Image
मतदान हुआ नहीं, सीएम के चेहरे पर शुरू हुई चर्चा।

संदीप तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा भले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना चुनाव लड़ रही है, लेकिन आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए यहां पहुंच रहे भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपने बयानों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर थोड़ा संकेत जरूर दिया है। इसके बाद से ही पार्टी के भीतर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

गरीब मां का लाल मुख्यमंत्री बनेगा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कहा था कि इस बार गरीब मां का लाल मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से चर्चा में कल्पनाओं से विपरीत एक नया चेहरा आने की बात कही थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी रायगढ़ की सभा में पूर्व आइएएस और यहां से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी।

प्रदेश में भाजपा के कई बड़े चेहरे हैं जो मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार माने जाते हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हैं। कांग्रेस में भूपेश ही अगले सीएम का चेहरा : वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की बात करें तो मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल ही सबसे बड़ा चेहरा हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ही बेमेतरा की सभा में भूपेश बघेल से कहा है, आपको याद होगा, मैंने आपसे पिछली बार भी कहा था कि पहला निर्णय, चीफ मिनिस्टर का पहला सिग्नेचर किसान की कर्ज माफी की फाइल पर जाएगा। आपने अपना हस्ताक्षर उस फाइल पर किया और लाखों किसानों को फायदा हुआ। आपको फिर से सिग्नेचर करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Bharti 2023: एसबीआई बैंक में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका! 8283 पदों पर निकली वैकेंसी; ऐसे करें आवेदन