Move to Jagran APP

CG Election 2023: ओम माथुर ने बनाई चुनाव जीतने की रणनीति, 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM Modi

28 सितंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई । इसके अलावा परिवर्तन यात्रा में लोगों के मिल रहे फीडबैक पर भी पार्टी ने अपनी रणनीति बनाई है। माथुर ने आदर्श आचार संहिता लगने से पहले उन तमाम गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं जिससे पार्टी की सत्ता वापसी हो सके।

By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
ओम माथुर ने की टिकट वितरण पर चर्चा, यात्रा के बाद आएगी सूची (file photo)
रायपुर, राज्य ब्यूरो: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। माथुर ने चुनावी टिकट वितरण को लेकर चर्चा की। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद भाजपा की अगली सूची आएगी।

अभी तक भाजपा ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। बैठक में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व अन्य नेता मौजूद रहे।

पीएम के आगमन की तैयारियों पर हुई चर्चा

बैठक में 28 सितंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई । इसके अलावा परिवर्तन यात्रा में लोगों के मिल रहे फीडबैक पर भी पार्टी ने अपनी रणनीति बनाई है।

माथुर ने आदर्श आचार संहिता लगने से पहले उन तमाम गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं जिससे पार्टी की सत्ता वापसी हो सके। खासकर मतदाताओं तक संपर्क अभियान को बढ़ाने पर भी जोर देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः रायपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कांग्रेस सरकार में महिलाओं की अस्मिता असुरक्षित: भाजपा

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासनकाल में मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक की अस्मिता कहीं सुरक्षित नहीं रह गई है। राजधानी के बीचोबीच जयस्तंभ चौक के एएसपी दफ्तर के पास मल्टीलेवल पार्किंग में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना इस सरकार के नाकारापन का एक और शर्मनाक उदाहरण बताया है।

प्रदेश में एक ओर कांग्रेस सरकार महिला समृद्धि सम्मेलन करके राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रही थी, वहीं दूसरी ओर राजधानी में वहशी दरिंदों ने एक किशोरी की अस्मिता को लहूलुहान कर दिया लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर प्रियंका वाड्रा तक सबने मुंह में दही जमा रखा है।