Move to Jagran APP

CG Election 2023: BJP-कांग्रेस में तेज हुई टिकट वितरण प्रक्रिया, CM ने युवाओं के खाते में भेजा बेरोजगारी भत्ता

CG Election 2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 1.29 लाख युवाओं के खाते में 34.56 करोड़ बेरोजगारी भत्ता की राशि भेजी। इस मौके पर बघेल ने आइटीआइ प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 82 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 146 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि बेरोजगारों को दिया जा चुका है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:27 AM (IST)
Hero Image
सीजी चुनाव 2023 BJP-कांग्रेस में तेज हुई टिकट वितरण प्रक्रिया
रायपुर, जेएनएन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सितंबर को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे यहां चुनाव संचालन से जुड़ी समितियों के कामों को जांचेंगे। इसके साथ ही जिन 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है, क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को भी देखा जाएगा। इसके साथ ही माना जा रहा है कि प्रदेश की बची हुई सीटों के प्रत्याशियों के चयन को लेकर वे अंतिम रूप देंगे।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पहले यह माना जा रहा था कि भाजपा बुधवार को दूसरे चरण के टिकटों की घोषणा कर सकती है। अब कहा जा रहा है कि चूंकि अमित शाह आ रहे हैं, इसलिए सूची को अंतिम रूप देने का काम वो कर सकते हैं। अगली सूची में 28 से 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है। वहीं, कांग्रेस भी टिकट वितरण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। कहा जा रहा है कि पीसीसी की चुनाव समिति तीन सितंबर को इन नामों पर चर्चा करेगी।

आर्थिक संबल के साथ युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के लिए भत्ता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 1.29 लाख युवाओं के खाते में 34.56 करोड़ बेरोजगारी भत्ता की राशि भेजी। इस मौके पर बघेल ने आइटीआइ प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 82 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 146 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि बेरोजगारों को दिया जा चुका है। योजना का उद्देश्य शिक्षित-बेरोजगार युवाओं को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। सही मायनों में मुझे तब खुशी होती है जब किसी बेरोजगार को रोजगार मिलता है।

सिंगल- पार्टी का चेहरा बताने में परहेज कर रही कांग्रेस : भाजपा

छत्तीसगढ़ भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की विश्वसनीयता दांव पर है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी का चेहरा बताने में परहेज कर रही है। भाजपा विधायकों शिवरतन शर्मा, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, डा. कृष्णमूर्ति बांधी और पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि अब कांग्रेस नेतृत्व भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का चेहरा बताने से परहेज कर रहा है।