CG Election 2023: पूर्व MLA स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी का वीडियो वायरल, मां को टिकट नहीं मिलने पर उठाया सवाल
2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट से स्वर्गीय भीमा मंडावी की जीत हुई थीकांग्रेस की देवती कर्मा को हराकर विजयी हुए थे भीमापर लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई थीजिसके बाद पत्नी ओजस्वी को पार्टी ने दंतेवाड़ा में उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया थाजिसमे ओजस्वी मंडावी कांग्रेस की देवती कर्मा से हार गई थीपर पति से ज्यादा मत हासिल करने में कामयाब हुई थी।
By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:25 AM (IST)
जेएनएन, दंतेवाड़ाः भाजपा द्वारा अपनी जारी की गई दूसरी सूची के बाद दंतेवाड़ा में भाजपा में असंतोष आ रहा है सामने। दरअसल सबसे पहली प्रतिक्रिया दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी की सामने आई है।
दीपा ने सोशल मीडिया में जारी किए गए वीडियो में कहा है मेरे पिता भाजपा के लिए अपनी बलिदानी दे चुके हैं, पिता की मौत के बाद मा ओजस्वी ने हम को संभाल और पार्टी में भी निरंतर सक्रिय रहीं, बावजूद पार्टी ने टिकट न देकर बलिदानी का अपमान किया है।
2018 में भीमा मंडावी चुने गए थे दंतेवाड़ा विधायक
2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट से स्वर्गीय भीमा मंडावी की जीत हुई थी,कांग्रेस की देवती कर्मा को हराकर विजयी हुए थे भीमा,पर लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई थी,जिसके बाद पत्नी ओजस्वी को पार्टी ने दंतेवाड़ा में उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया था,जिसमे ओजस्वी मंडावी कांग्रेस की देवती कर्मा से हार गई थी,पर पति से ज्यादा मत हासिल करने में कामयाब हुई थी।पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी की पुत्री का वीडियो वायरल, BJP पर उठाए सवाल#CGElection2023 pic.twitter.com/slVYKnql1i
— Sameer पत्रकार (@realsameerrr) October 11, 2023
यह भी पढ़ेंः CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर देर रात तक चला मंथन, इस तारीख को आएगी पहली लिस्ट
दंतेवाड़ा में भाजपा से टिकट के चार प्रमुख दावेदार थे,ओजस्वी मंडावी,चैतराम अटामीर,रामु नेताम,नंदलाल मुड़ामी जिसमे ओजस्वी और नंदलाल को प्रबल दावेदार माना जा रहा था।