Move to Jagran APP

CG Elections 2018: EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

CG Elections 2018: छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान भारी संख्या में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिलीं।

By Arvind DubeyEdited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 10:10 AM (IST)
CG Elections 2018: EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे, लेकिन ईवीएम की खराबी से मायूसी हाथ लगी। कई मतदान केंद्रों पर लोग इंतजार करते रहे। जानिए किन-किन सीटों पर ईवीएम खराबी की समस्या आई -

- बिलासपुर में मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें सामने आई। तखतपुर विधानसभा के मतदान केंद्र भकुर्रा नवापारा में समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका।  

- रायपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज के 3 बूथों में मतदान देरी से शुरू हुआ। लोग लाइन लगाकर परेशान होते रहे।बैकुंठपुर के कंचनपुर मतदान केंद्र पर भी ईवीएम में खराबी आई। 

- जांजगीर के समीप ग्राम खोखरा के मतदान केंद्र क्रमांक 108 में ईवीएम की खराबी के चलते मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका। यहां दूसरी मशीन मंगाई गई। जांजगीर चांपा के लायंस क्लब स्कूल के मतदान केंद्र 55 की मशीन भी खराब निकली। मतदाता काफी समय तक लाइन में खड़े रहे।

- लोरमी विधानसभा चुनाव क्षेत्र बूथ क्रमांक 92 में ईवीएम खराब होने की शिकायत अधिकारियों को की गई।

- धमतरी में सुबह से ईवीएम मशीन खराबी का सिलसिला लगातार जारी रहा। सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के मतदान केंद्र क्रमांक 240 में सुबह वोटिंग के समय ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। लगभग घंटे भर बाद इस मशीन को दुरुस्त किया गया। अब यहां सुचारू रूप से वोटिंग शुरू हो रही है।

-दुर्ग के महावीर स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने के कारण देरी से शुरू हो सका मतदान। यहां पार्षद ने अफसरों से इसकी शिकायत भी की।

- भिलाई नगर विधानसभा के सेक्टर 9 बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई। करीब आधे घंटे मतदान प्रभावित हुआ। सेक्टर ऑफिसर सूचना पर पहुंचे। तकनीकी कारणों से मशीन खराब बताई जा रही है। मशीन में सुधार के बाद मतदान चालू कर दिया गया।

- बैकुंठपुर विधानसभा के उरूमदुगा मतदान केंद्र में ईवीएम में आई गड़बड़ी। बैकुंठपुर विधानसभा के बड़गांव पतरापाली बूथ की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी ने से मतदान कुछ देर रूका रहा।

- अंबिकापुर से लगे मतदान केंद्र क्रमांक 134 खैरबार अमेराडुगु में ईवीएम खराब होने से मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका। सेक्टर अधिकारी पहुंचे और दूसरा ईवीएम लेकर लगाया गया, इसके बाद मतदान शुरू हो सका।

- रायपुर के आडवाणी स्कूल बिरगांव, गणपत सिंधी स्कूल पुरानी बस्ती में ईवीएम खराब होने की सूचना। बाकी जगह मतदान जारी है।

रायपुर ग्रामीण में 21 ईवीएम मशीनें खराब, 1 घंटे से मतदान प्रभावित

रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 21 ईवीएम मशीनें खराब हो गई हैं। इसकी वजह से करीब 1 घंटे से यहां मतदान प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि मशीनें सुबह 10 बजे तक मशीनें ठीक से काम नहीं कर रही थीं। यहां मतदान भी इस वजह से देर से शुरू हो पाया। मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार मतदान केंद्र तक लग गई थी। मठपुरैना, देवपुरी, अमलीडीह क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में यह तकनीकि दिक्कत आई है। मशीनों में खराबी आने के बाद उन्हें ठीक करने का काम किया जा रहा है।

इस मतदान केंद्र में अब तक पड़ा सिर्फ एक वोट

महासमुंद में कुछ जगहों से मतदान न होने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर लोग सरकार से नाराज हैं। इसका कारण है क्षेत्र में विकास न होना। इन पहुंच विहीन गावों में से महासमुंद जिले के खल्लारी विधापसभा क्षेत्र का पचेड़ा मतदान केंद्र क्रमांक 33 है। यहां सुबह साढ़े 11 बजे तक सिर्फ एक ही वोट डाला गया था। यह वोट भी एक महिला ने डाला जो गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां शौचालय निर्मांण के नाम पर लोगों को ठगा गया है। इसके साथ गांव में विकास के कोई काम नहीं हुए, इस वजह से वे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।

दूसरी तरफ सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पाल, केवरा, छतरंग गावों के मतदान केंद्र क्रमांक 30, 31, 32 और 33 में दोपहर साढ़े 11 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। ये चारों पोलिंग बूथ उन गांवों में हैं जो आज भी पहुंच विहीन हैं। यहां न सड़कें पहुंच पाई हैं और न ही विकास की दूसरी योजनाएं। ग्रामीणों ने इसी वजह से मतदान का बहिष्कार किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी

82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता

मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत

कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें

मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा