Move to Jagran APP

CG Vidhansabha Election 2023: आम आदमी से लेकर अफसर तक को चुनावी टिकट, BJP ने खेली नई रणनीति

CG Vidhansabha Election 2023 भाजपा ने साजा विधानसभा से ईश्वर साहू को टिकट दिया है। साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं। बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में छत्तीसगढ़ में इसी साल हिंसा हुई थी। इस हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता को भाजपा ने टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने पूर्व आईएएस और अभिनेता को भी टिकट दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:01 AM (IST)
Hero Image
CG Vidhansabha Election 2023 भाजपा ने सूची जारी कर खेला नया दांव।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। CG Vidhansabha Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने नया चुनावी खेल खेला है। भाजपा ने 85 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने के साथ इस बार आम आदमी से लेकर अफसर और अभिनेता को भी टिकट दिया है। पार्टी ने साजा विधानसभा सीट से आम आदमी पर दांव खेला है।

बिरनपुर हिंसा के पीड़ित ईश्वर साहू को मिला टिकट

भाजपा ने साजा विधानसभा (CG Vidhansabha Election 2023) से ईश्वर साहू को टिकट दिया है। साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं। बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में छत्तीसगढ़ में इसी साल हिंसा हुई थी। इस हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता को भाजपा ने टिकट देकर बड़ा दांव खेला है।

उनका मुकाबला राज्य शासन के मंत्री रविंद्र चौबे से हो सकता है। इसके अलावा भाजपा ने सरपंच, पार्षदों और किसानों को भी मैदान में उतारा है।

भाजपा के प्रत्याशियों में रायगढ़ के प्रत्याशी ओपी चौधरी भी हैं, जो पूर्व आइएएस हैं। चौधरी 2005 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी छोड़ी थी। 22 साल की उम्र में चौधरी के पिता दीनानाथ चौधरी शिक्षक थे। जब ओपी महज दूसरी कक्षा में थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था।

पूर्व आइएएस टेकाम को भी बनाया उम्मीदवार

केशकाल से भाजपा ने पूर्व आइएएस नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी बनाया है। 2008 बैच के आइएएस अफसर टेकाम ने इसी वर्ष वीआरएस (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लेकर भाजपा ज्वाइन किया था।

छालीवुड के कलाकार अनुज भी लड़ेंगे

भाजपा ने रायपुर की धरसींवा सीट से छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा पर दांव खेला है। हाल ही में वह भाजपा में शामिल हुए थे।