CG Election 2023: 'गांधी परिवार के लिए ATM हैं बघेल' अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किया 'आरोप पत्र'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का आरोप पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सीएम भूपेश बघेल ने गांधी परिवार के लिए एटीएम बनने का काम किया है। माफियाओं और अपराधियों के कारण राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। यहां दुष्कर्म के 5900 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
बघेल ने गरीबों का पैसा लूटने का काम किया है: अमित शाह
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah in Chhattisgarh's Raipur, says, "...In the last five years, he (CM Bhupesh Baghel) did the work of becoming ATM of the Gandhi family and looting the money of the poor people..." pic.twitter.com/JC7oSMww2F
— ANI (@ANI) September 2, 2023
बघेल सरकार ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया है: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हर घर में राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप प्रणाली शुरू की थी। उन्हें छत्तीसगढ़ में 'चावल वाले बाबा' के नाम से जाना जाता था। शाह ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम किया है, जबकि भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया है।#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah says "When Raman Singh was the chief minsiter, he started the thumb impression system to provide ration to every home. He was known as 'chawal wale baba' in Chhattisgarh. BJP has done the work of providing ration to… pic.twitter.com/3CtLmsWWMn
— ANI (@ANI) September 2, 2023
लोगों को तय करना है वे किसका समर्थन करेंगे: शाह
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah at the launch of BJP's 'Aarop Patra' against the Chhattisgarh government in Raipur
— ANI (@ANI) September 2, 2023
"The people of Chhattisgarh have to decide whom will they support -that Bhupesh Baghel govt which promised the safety of tribals during whose tenure there… pic.twitter.com/bLthTqD9D2
सूर्य मिशन की लॉन्चिंग पर शाह ने इसरो को दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री ने भारत के पहले सूर्य मिशन की लॉन्चिंग पर इसरो को बधाई दी। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अभी-अभी आदित्य एल-1 लॉन्च हो चुका है। इसलिए सभी को हृदय से बधाई।#WATCH | I extend heartiest congratulations to everyone on the launch of mission Aditya, says Union Home Minister Amit Shah in Chhattisgarh's Raipur pic.twitter.com/KI07Cnl43D
— ANI (@ANI) September 2, 2023