Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 7 और 17 नवंबर को होगी वोटिंग
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) की तारीखों का एलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ में हो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 09 Oct 2023 12:38 PM (IST)
डिजिटल, नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) की तारीखों का एलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ में हो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले हमने 40 दिनों में सभी राज्यों का दौरा किया। इस दौरान आयोग ने राजनीतिक दलों, केंद्र और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा की।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में PwD (विकलांग) के कुल वोटरों की संख्या 17.34 लाख है। अगर वे मतदान केंद्र पर आकर वोटिंग नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी वोटिंग करने की सुविधा दी जाएगी।
राज्य में पिछला चुनाव 2018 में हुआ था
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा के लिए भी चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में इस समय भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, जिसका कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। राज्य में पिछला चुनाव साल 2018 में हुआ था।