Move to Jagran APP

CG Election 2018: रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

युद्धवीर सिंह का टिकट काटकर उनकी पत्नी संयोगिता सिंह को चंद्रपुर सीट से टिकट दिया गया।

By Sandeep ChoureyEdited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 08:18 AM (IST)
CG Election 2018: रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी
चंद्रपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। आज होने वाले 72 सीटों के लिए मतदान में कई दिग्गज आमने-सामने है। ऐसी ही एक सीट है चंद्रपुर... इस सीट के मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। चंद्रपुर से भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव की बहू और मौजूदा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।

गौरतलब है कि चंद्रपुर सीट पर भाजपा ने सीटिंग एमएलए का टिकट काटकर संयोगिता सिंह जूदेव को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने रामकुमार यादव को टिकट दिया है तो नोबेल वर्मा की पत्नी सुमन वर्मा एनसीपी की प्रत्याशी हैं। बसपा ने गीतांजलि पटेल पर दांव लगाया है। डेढ़ दर्जन प्रत्याशियों के बीच पार्टियों में अंदरुनी असंतोष है।

युद्धवीर ने दिखाए थे बागी तेवर

युद्धवीर ने पत्नी संयोगिता को टिकट दिलाने के लिए बागी तेवर अपना लिए थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया था कि 'दादा, आप होंगे बेहतर छत्तीसगढ़ के बेहतर मुख्यमंत्री'। उनका यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रहा था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तक जब यह बात पहुंची तो युद्धवीर सिंह का टिकट काटकर उनकी पत्नी संयोगिता सिंह को चंद्रपुर सीट से टिकट दिया गया।

एक दिन में छह गांवों का करती थी दौरा

चंद्रपुर सीट पर जशपुर राजघराने की अच्छी पकड़ है। दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र युद्धवीर सिंह चंद्रपुर सीट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उन्होंने अपनी पत्नी संयोगिता सिंह के लिए रायगढ़ से टिकट मांगा था, लेकिन बात जम न सकी और आखिरकार भाजपा ने चंद्रपुर से संयोगिता को ही टिकट दे दिया। जशपुर राजघराने की इस छोटी बहू ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दिन में छह गांवों का भी दौरा किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी

82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता

मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत

कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें

मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा

ये हैं 110 साल की मंगलीन बाई, वोट देकर की ऐसी अपील 

अपने पहले वोट के लिए मुंबई से जशपुर आईं तनिष्का

बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची महिलाएं, बुजुर्ग पीछे नहीं रहे, देखें तस्वीरें