Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 70 प्रतिशत मतदान, 223 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मंगलवार को 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की कुल 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल थीं। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 79.1 प्रतिशत मतदान भानुप्रतापपुर में और सबसे कम 40.98 प्रतिशत बीजापुर में हुआ। राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं ने 223 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया।

By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 09:23 PM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 70 प्रतिशत मतदान (फोटो, ईसीआई)

राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मंगलवार को 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की कुल 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल थीं। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 79.1 प्रतिशत मतदान भानुप्रतापपुर में और सबसे कम 40.98 प्रतिशत बीजापुर में हुआ।

राज्य के 40 लाख, 78 हजार, 681 मतदाताओं ने 223 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत तत्कालीन रमन कैबिनेट के मंत्रियों में लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, विक्रम उसेंडी और वर्तमान भूपेश कैबिनेट के तीन मंत्रियों में मोहन मरकाम, कवासी लखमा और मोहम्मद अकबर के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज की साख दांव पर लगी हुई है।

सुकमा और कांकेर में नक्सलियों ने हमले किए

सुकमा और कांकेर में नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए पांच हमले भी किए, जिनमें पांच जवान और दो मतदानकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, जवानों ने सुकमा में कुछ नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है। मतदाताओं के उत्साह और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान

इस बार 126 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसके चलते लगभग 100 गांवों में पहली बार मतदान हुआ। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 77.02 प्रतिशत और 2018 में 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ की सभी 20 सीटों पर मतदान समाप्‍त, सबसे ज्‍यादा मतदान कोंडागांव में हुआ; सबसे कम बीजापुर में