Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का पोलिंग पार्टी पर हमला, ITBP का जवान शहीद; मौके पर पहुंचा भारी सुरक्षाबल
Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हुआ। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। अब इनकी किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को आएगा।
Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
मतदान के बाद लौटे रहे सुरक्षाकर्मियों पर हमला, एक जवान घायल
बिंद्रानवागढ़ के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया, जिसमें मतदान करवाने के बाद लौट रहा सुरक्षाकर्मियों के दल का एक जवान घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए मैनपुर के अस्पताल में लाया गया है।
वोटिंग खत्म, लाइन में लगे लोग डाल सकेंगे वोट
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई चरोदा नगर निगम अंतर्गत डबरा पारा वार्ड में शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन अभी भी लोग कतार में लगे हैं। ऐसे में जो लोग लाइन में लगे हैं, वो समय खत्म होने के बाद भी मतदान कर सकेंगे।
कसडोल: वोट देने आई महिला की कतार में खड़े-खड़े मौत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी मतदान के बीच कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। यहां मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़: 3 बजे तक 55.31% मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 55.31 फीसदी मतदान हुआ है।
राज्यपाल ने पत्नी संग किया मतदान
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और उनकी पत्नी सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
बिलासपुर के मतदाताओं में उत्साह, कतारों में लगकर डाल रहे वोट
बिलासपुर के कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़। बालमुकुंद स्कूल मतदान केंद्र पर सुबह वोटिंग की शुरुआत से लेकर अब तक लोग कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं। यहां मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
पारंपरिक औजार लेकर मतदान करने पहुंचे मतदाता
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में बिलभदर बने मतदान केंद्र को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु खास ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र में चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारंपरिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारंपरिक अनाज रखने हेतु टुकनी और सूपा लेकर मतदान करने पहुचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा है।
परिवार संग वोट डालने पहुंचे सीएम, बोले- रिश्ते में उनका बाप लगता हूं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार संग पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान वह और उनके परिवार के सदस्य अन्य मतदाताओं के संग लाइन लगे हैं। मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया।
बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले से और बेहतर सीट हासिल करेंगे। पाटन को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि रिश्ते में मैं विजय बघेल का बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम क्या होगा आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए।
डिप्टी सीएम बोले- 'बघेल कैप्टन, लेकिन मैच ऑफ द मैन तो ...'
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह से जब मीडिया ने सीएम की रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इशारों-इशारों में अपने इरादे जाहिर कर दिए। सिंहदेव ने अपने जवाब में क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और गेंदबाज मोहम्मत शमी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमार कैप्टन भूपेश बघेल हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्मद शमी हैं।
अंबिकापुर: डिप्टी सीएम ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19% वोटिंग
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों के सामने अभी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है, जबकि अन्य केंद्रों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है।
रायपुर में स्कूली बच्चे वोटिंग में कर रहे बुजुर्गों की मदद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल छात्राओं की मतदान कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से छात्राओं का पहचान पत्र कार्ड जारी किया गए हैं। इन विद्यार्थियों को कहना है कि वह चुनाव में बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं।
दुर्ग में मतदाताओं में उत्साह, अब तक 19% मतदान हुआ
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दुर्ग के तकिया पारा वार्ड स्थित मतदान केंद्र में लंबी लाइन लगी नजर आई। यहां अब तक करीब 19 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
मतदान के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष- नहीं चलेगा भाजपा का जादू
सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का जादू नहीं चलेगा।
बिलासपुर : मस्तूरी में चुनाव का बहिष्कार, बूथ पर पसरा सन्नाटा
बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर और धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 144 और 146 में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां अभी तक कोई भी मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं पहुंचा है। बता दें कि यहां ग्रामीण सड़क, नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने को लेकर विरोध कर रहे है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को मनाने का प्रयास लगातार जारी है।
धमतरी में CRPF की टीम पर नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 70 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। दरअसल, गस्त पर निकले सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो जवान बाल-बाल बच गए।
बिलासपुर: भाजपा नेता कौशिक ने डाला वोट
भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 211 पर जाकर मतदान किया।
डिप्टी सीएम बोले- जनता जानती है किसे देना है वोट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, जनता जानती है किसे देना है वोट। लोग उस पार्टी को वोट देंगे, जिससे उनको लगेगा कि वह उनकी भलाई के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ED का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
छत्तीसगढ़: सबसे ज्यादा गरियाबंद और सबसे कम सक्ती में पड़े वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 5.71% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा गरियाबंद में 10.50% और सबसे कम सक्ती में 2.69% वोट डाले गए हैं।
पाटन में बूथ पर लगी लंबी कतार, चाचा-भतीजे में किसे जिताएगी जनता
छत्तीसगढ़ की सबसे हॉटसीट पाटन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पाटन की सभी बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि पाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच मुकाबला है।
अहिवारा विधानसभा: ईवीएम में खराबी से रुकी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन में खराबी आ जाने से करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। इसके बाद मतदान दल अतिरिक्त मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंचा, जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ। इस दौरान बूथ के बाहर लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में मतदान जारी है। डौंडी लोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद की एक बूथ पर मतदान किया। बालोद जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिलासपुर: भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने मंदिर पूजा-अर्चना करने के बाद वोट डाला।
जनता ने बना लिया बदलाव का मन: अरुण साव
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने स्पष्ट रूप से परिवर्तन का मन बना लिया है। जनता ने तय कर लिया है कि परिवर्तन करना है। खुशहाल, समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जनता वोट करेगी।
BJP प्रदेश अध्यक्ष की अपील- मतदान से बदलें प्रदेश की तकदीर
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार ही सबसे बड़ा अधिकार है। मतदान के माध्यम से प्रदेश और देश की तकदीर तय होती है। अपने सपनों के अनुरूप अपने प्रदेश को आगे लेकर जा सकते हैं मतदाता। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मतदान करने अवश्य जाएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
रायपुर में दिव्यांग मतदाता ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बची सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस बीच, रायपुर में एक मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग मतदाता ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए वोट जरूर डालें: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। खरगे ने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि दूसरे चरण के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग जरूर करें। आपने न्याय युक्त शासन को कायम रखना है, यही छत्तीसगढ़ को विकास, प्रगति और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। हमारे युवा वोटर जो पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका विशेष स्वागत व अभिनंदन। लोकतंत्र को मजबूत बनाइये,भरोसा बरकरार रखिये। क्योंकि … बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के!
सीएम, डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्रियों की साख दांव पर
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज यानी शुक्रवार को मतदान हो रहा है। आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत 10 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इसके अलावा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत चार सांसद और चार सांसद और 10 विधायक भी चुनावी मैदान में हैं।
जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी मां व विधायक रेणु जोगी भी चुनावी जंग में हैं। दूसरे चरण में कुल 958 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सीएम बघेल ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदाताओं से मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। सीएम ने कहा कि आज बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ये प्रजातंत्र का महा पर्व है और पर्व मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है। कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें।
मतदान शुरू, पीएम की अपील- वोट डालने जरूर जाएं
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
CG Election 2023 Live: कुरुदडीह गांव में आठ बजे होगी वोटिंग
CG Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए दुर्ग जिले के पाटन के कुरुदडीह गांव में आज सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने की तैयारी चल रही है।
CG Election 2023 Live: सिर्फ वोटर आईडी कार्ड ही नहीं, इन दस्तावेजों से भी कर सकेंगे मतदान
CG Election 2023 Live: वोट देने के लिए मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
CG Election 2023 Live: आज सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान
CG Election 2023 Live: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को सुबह सात बजे शुरू होगा। चुनाव के लिए आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली हैं।
CG Election 2023 Live: चुनाव आयोग ने मतदाताओं से की अपील
CG Election 2023 Live: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किया गया है। मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र लेकर ही 17 नवंबर को मतदान करने बूथ पर पहुंचें।
CG Election 2023 Live: चुनाव में 70 सीटों पर 16,808 महिला कर्मी मतदान प्रक्रिया में शामिल हैं।
CG Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर 16,808 महिला कर्मी मतदान प्रक्रिया में शामिल हैं। इनमें जिला कलेक्टर, एसपी, सह जिला निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य मतदान कर्मी शामिल हैं।
CG Election 2023 Live: चुनाव में युवाओं की रहेगी बड़ी भूमिका, बदल सकते हैं पूरा खेल
CG Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ दूसरे चरण के चुनाव में 40 साल से कम आयु वाले मतदाता सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो 70 सीटों पर 40 साल से कम आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 96 लाख पांच हजार 614 हैं,जबकि इनमें 18 से 19 वर्ष के पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 5.64 लाख हैं।
CG Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में आज संबंधित इलाकों में रहेगा अवकाश
CG Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज होगा। मतदान से जुड़े कई क्षेत्रों मे आज अवकाश रहेगा।